Published 18:51 IST, July 30th 2024
जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित के घर में आग लगाने वाले कौन? धूं-धूंकर जला, CCTV खंगाल रही पुलिस, VIDEO
Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के मट्टन इलाके में आग से कई घर तबाह हो गए। यह आग कथित तौर पर 28 और 29 जुलाई की रात को लगी थी।
Advertisement
Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के मट्टन इलाके में आग से कई घर तबाह हो गए। यह आग कथित तौर पर 28 और 29 जुलाई की रात को लगी थी।
रिपोर्टों के मुताबिक, ये संपत्तियां उन कश्मीरी पंडितों की थीं जो 1990 के दशक के दौरान कश्मीर में उग्रवाद से भाग गए थे। तब से घर वीरान पड़े थे। अनंतनाग पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
साउथ कश्मीर के DIG का बयान
साउथ कश्मीर के DIG ने कहा- '28 और 29 जुलाई की रात को आग लगने की घटना रिपोर्ट की गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग एक घर में लगी थी, जो देखते-देखते 3 घरों तक पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई।'
उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच तेजी से चल रही है, जिसका नेतृत्व एक सीनियर अधिकारी कर रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद और जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग कैसे लगी।
जम्मू-कश्मीर में लगातार कई आतंकी हमले
जम्मू-कश्मीर में आग लगने की घटना से पहले कई आतंकी हमले भी हो चुके हैं। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि इस साल 21 जुलाई तक 11 आतंकी घटनाओं और 24 मुठभेड़ों या आतंकवाद विरोधी अभियानों में नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों सहित कुल 28 लोग मारे गए। गृह मंत्रालय की ओर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने निचले सदन में एक लिखित उत्तर प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि "पिछले वर्षों की तुलना में आतंकवादी घटनाओं की संख्या में गिरावट आई है।"
नित्यानंद राय ने एक डाटा भी शेयर किया जिसमें उल्लेख किया गया है कि इस साल 21 जुलाई तक कुल 14 सुरक्षाकर्मी और 14 नागरिक मारे गए, जबकि 2023 में 46 आतंकवादी घटनाओं और 48 मुठभेड़ों या जवाबी कार्रवाई में हत्याओं की संख्या 44 (30 सुरक्षाकर्मी और 14 नागरिक) थी।
18:51 IST, July 30th 2024