sb.scorecardresearch

Published 13:24 IST, November 30th 2024

जम्मू-कश्मीर: चिनाब नदी में कार के गिरने से एक व्यक्ति की मौत, दो लोग लापता

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक कार के चिनाब नदी में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग लापता हो गये।

Follow: Google News Icon
  • share
dead representative
dead representative | Image: PTI

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को एक कार के चिनाब नदी में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग लापता हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे खंडोटे गांव के पास हुई और लापता लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय स्वयंसेवकों का संयुक्त बचाव अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब रंजीत कुमार (25) और उनके रिश्तेदार बेली राम (60) और पूरन देवी (60) चरया गांव से जम्मू जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि देवी का शव नदी के किनारे पड़ा मिला जबकि कार और उसमें सवार दो अन्य लोग नदी में डूब गए। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: मम्मी से ज्‍यादा डेंजर निकली पुलिस...बाइक पर लिखा था 'Sorry Girls My Mom Is Very Danger', काटा चालान
 

Updated 13:24 IST, November 30th 2024