पब्लिश्ड 22:26 IST, November 14th 2024
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के स्कूल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के राजबाह इलाके में एक स्कूल की इमारत में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के राजबाह इलाके में बृहस्पतिवार को एक स्कूल की इमारत में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आग कुर्सू राजबाग स्थित मुस्लिम पब्लिक स्कूल की दूसरी मंजिल पर दोपहर के समय लगी, जब कक्षाएं चल रही थीं।
उन्होंने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना में स्कूल की तीन मंजिला इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की सहायता से अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग ने आग पर शीघ्र ही काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
अपडेटेड 22:26 IST, November 14th 2024