Published 08:44 IST, November 28th 2024
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कटरा में की प्रदर्शनकारियों से मुलाकात
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने रियासी जिले के कटरा आधार शिविर से माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूरों से मुलाकात की।
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने रियासी जिले के कटरा आधार शिविर से माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूरों से मुलाकात की और माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने वाले हजारों श्रमिकों की आजीविका पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जम्मू जाते समय पुलिस ने उन्हें कुछ देर के लिए रोका। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में मजदूरों और दुकानदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले दो नेताओं को कटरा में ताजा विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने एक घंटे की हिरासत के बाद दोनों को रिहा कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह, डॉ. मनोहर लाल शर्मा और अन्य लोगों के साथ प्रतिनिधिमंडल को आंदोलनकारी मजदूरों और दुकानदारों से मिलने के लिए कटरा जाने से करीब एक घंटे तक बन में रोके रखा गया।
उन्होंने कहा कि जम्मू संभागीय आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने पुलिस की कार्रवाई, विशेषकर मजदूरों से मिलने के लिए कटरा जा रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को रोकने पर कड़ी आपत्ति जताई।
Updated 08:44 IST, November 28th 2024