पब्लिश्ड 08:35 IST, January 23rd 2025
जलगांव में किसने खींची 'मौत की चेन'? आग की अफवाह से पटरी पर बिछी लाशें... दर्दनाक हादसे की Inside Story
महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। आग की एक अफवाह की वजह से दर्दनाक हादसा हो गया।
Jalgaon train accident update: महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे से हर कोई स्तब्ध हो गया है। ट्रेन के पहिए से हल्का सा धुंआ निकला और फिर आग की ऐसी अफवाह फैली कि पटरियों पर लाशें बिछ गई। लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस पूरे रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही थी कि जलगांव के पास बड़ा हादसा हो गया। रेलवे की तरफ से घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ट्रेन में सफर कर रहे रहे यात्रियों ने हादसे की पीछे की कहानी बताई है।
बुधवार लखनऊ से मुंबई जा रही मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही थी। शाम 4:42 बजे का समय हो रहा था। ट्रेन मुंबई से 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा स्टेशन के करीब पहुंची थी। ट्रेन के AC कोच B-4 पहिए से चिंगारी के बाद धुआं निकला था। कुछ यात्रियों की इस पर नजर पड़ी जिसे देखकर आग लगने का शोर मचा दिया। आग लगने के अफवाह तेजी से एक बोगी से दूसरे बोगी में फैल गई।
आग लगने की अफवाह के बाद चेन पुलिंग
आग लगने की अफवाह फैलते ही किसी यात्री ने चेन खींच दी जिसके बाद ट्रेन धीरे-धीरे रुकने लगी। रफ्तार धीमी होते ही ट्रेन से नीचे उतरने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और पहले कूदने की होड़ लग गई।दहशत में आए कई यात्री ट्रेन के बिना पूरी तरह रुके कूद गए। इस दौरान दूसरे ट्रैक पर पूरे रफ्तार से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद जो मंजर था वो काफी भयावह था।
13 यात्रियों की अब तक मौत
ट्रेन की पटरी पर क्षत-विक्षत शव और खून फैल गया। भयावह मंजर देख सभी यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। बड़ी संख्या में यात्री इस हादसे की चपेट में आ गए। 13 यात्रियों की अब तक रेलवे की ओर से मौत की पुष्टी हो गई है। 7 यात्रियों की पहचान भी कर ली गई है। वहीं, 10 से अधिक यात्री अब भी जिंदगी मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहे हैं। मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा की टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे में लखनऊ NER ने हेल्पलाइन नंबर-8957409292 जारी किया। हादसे के बाद ट्रैक को साफ कराने का काम पूरा कर लिया गया है। गुरुवार सुबह से इस रूट पर ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया है। ये हादसा परांडा रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। घटना पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, CM देवेन्द्र फडणवीस ने दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है।
मुआवजे का ऐलान
जलगांव ट्रेन हादसे पर रेल पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुख जताया है। रेलवे की तरफ से मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है। रेल मंत्री के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव ट्रेन हादसे के मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये और मामूली चोट वाले लोगों को 5,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार की ओर से भी मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। फडणवीस ने 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार उठाएगी।
अपडेटेड 08:39 IST, January 23rd 2025