पब्लिश्ड 18:01 IST, January 22nd 2025
आग की अफवाह के बाद लोग ट्रेन से कूदे, दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी ने यात्रियों को कुचला; 11 की मौत
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बड़ा हादसा हो गया है। आग लगने की अफवाह के बाद कई यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया।
Jalgaon Express Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा रेलवे स्टेशन पर देर शाम बड़ा हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों में अफवाह फैली की ट्रेन में आग लग गई है। जिसके बाद यात्री ट्रेन की चेन खींचकर पटरियों पर उतर गए। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को रौंदा दिया।
पुष्पक ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी। इस हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक बताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने की अपील की है।
चेन पुलिंग के बाद हादसा
ये हादसा परांडा रेलवे स्टेशन पर हुआ है। शाम करीब 5 बजे पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। कर्नाटक एक्सप्रेस विपरीत दिशा से आ रही थी।
ये भी पढ़ें: जेह के कमरे में घुसना चाहता था घुसपैठिया, सीढ़ियों-टॉयलेट पर फिंगरप्रिंट; सैफ से पहले 3 अन्य घरों को बनाया था टारगेट
अपडेटेड 18:59 IST, January 22nd 2025