sb.scorecardresearch

Published 10:15 IST, December 20th 2024

Jaipur: भीषण अग्निकांड की चपेट में आया पेट्रोल पंप, 5 लोग जिंदा जले, अस्पताल पहुंचे CM भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया जहां सुबह भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। घायलों का हाल जानने सीएम अस्पताल भी पहुंचे।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Jaipur Fire
Jaipur Fire | Image: Republic

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां ट्रक, बस समेत कई वाहनों में आग लगने से 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए। जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में यह हादसा हुआ है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। बता दें कि पेट्रोल पंप के पास CNG गैस की गाड़ी में धमाके के साथ भीषण अग्निकांड की घटना हो गई।


जयपुर के अजमेर हाइवे पर शुक्रवार को अहले सुबह केमिकल भरे ट्रक से भिड़त के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़ी CNG  गाड़ी में धमाका के साथ आग लग गई। इस अग्निकांड में एक के बाद कई गाड़िया चपेट में आ गई। हाईवे के पास का पेट्रोल पंप भी आग गई, जिसके बाद धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस घटना में अब तक 5 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया जहां सुबह भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीएम SMS अस्पताल भी पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा घायलों की उचित देखभाल के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन एवं आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्य कर रही हैं।

घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे भजनलाल शर्मा

घटना पर सीएम भजन लाल शर्मा ने दुख जताया और कहा मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार इस घटना के संबंध में जो बल पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे। जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी भी तक 5 लोगों की मृत्यु हुई है। 

Updated 10:15 IST, December 20th 2024