Published 21:27 IST, July 11th 2024
जयपुर में कंगना जैसा मामला, एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को मारा थप्पड़;VIDEO
Jaipur: जयपुर में एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को थप्पड़ मार दिया।
Advertisement
Jaipur: जयपुर में एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि क्रू मेंबर सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी। इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा था।
आपको बता दें कि पिछले दिनों कंगना रनौत के साथ भी ऐसा ही मामला सामने आया था। कंगना रनौत दिल्ली के लिए फ्लाइट बोर्ड करने वाली थी। तभी CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा था।
ये है मामला
जानकारी मिल रही है कि जब ASI ने इसे स्क्रीनिंग के लिए रोका तो क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया। ASI ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भड़क गई और बहस करने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती, इससे पहले ही उसने ASI को थप्पड़ मार दिया। ASI गिरिराज प्रसाद ने स्पाइस जेट की क्रू मेंबर अनुराधा रानी के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है। घटना के वक्त का सीसीटीवी भी सामने आ गया है।
स्पाइसजेट ने लगाया CISF कर्मी पर आरोप
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा- ‘आज जयपुर एयरपोर्ट पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें स्पाइसजेट की एक महिला सुरक्षा स्टाफ सदस्य और एक पुरुष CISF कर्मी शामिल थे। स्टील गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय हमारी महिला सुरक्षा स्टाफ सदस्य, जिनके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) द्वारा जारी वैध एयरपोर्ट पास था, के साथ CISF कर्मियों द्वारा अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का इस्तेमाल किया गया। इसमें उन्हें कर्मी की ड्यूटी खत्म होने के बाद घर आकर मिलने के लिए भी कहा गया। स्पाइस जेट ने अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है। हम अपने कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूरा समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
कंगना रनौत के साथ क्या हुआ था?
सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थी। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, तब LCT कुलविंदर कौर CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मारा। रनौत पर यह हमला हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद हुआ। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कंगना ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है। एक राजनीतिक नेता के रूप में अपने पहले लोकसभा चुनाव में रनौत को 5,37,022 वोट मिले। 13,77,173 मतदाताओं वाली मंडी लोकसभा सीट से दस उम्मीदवार मैदान में थे। वोट प्रतिशत 73.15 फीसदी रहा।
ये भी पढ़ेंः दोस्तों के साथ 12 बड़ा पैग गटक गया था मिहिर शाह, फिर दौड़ाई कार... वर्ली हिट एंड रन केस में खुलासा
21:12 IST, July 11th 2024