sb.scorecardresearch

Published 16:27 IST, December 18th 2024

Jaipur-Agra Highway: ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को मारी टक्कर, कांस्‍टेबल की मौत

जयपुर-आगरा राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और दो अन्य मामूली रूप से घायल हो गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Man Dies After Slipping Into Well, 2 Others Lose Lives Trying to Save Him
ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मारी, कांस्‍टेबल की मौत | Image: Pixabay

जयपुर-आगरा राजमार्ग पर मंगलवार देर रात एक ट्रक ने पुलिस की गश्ती जीप को टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई और दो अन्य मामूली रूप से घायल हो गए। बस्सी (जयपुर पूर्व) के थानाधिकारी राजीव यदुवंशी ने बुधवार को बताया कि जब ट्रक ने पुलिस वाहन को पीछे से टक्कर मारी, तब चालक (कांस्टेबल) अतर सिंह (52 वर्ष) पुलिस जीप के पास खड़े थे जबकि हेड कांस्टेबल मोती सिंह और एक कांस्टेबल जीप के अंदर थे।

उन्‍होंने बताया क‍ि

उन्‍होंने बताया क‍ि अतर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोती सिंह को मामूली चोटें आईं। जीप से टकराने के बाद ट्रक आगे खड़े एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। यदुवंशी ने बताया कि ट्रक चालक रामकेश मीना के पैर की हड्डी टूट गई है और उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - Rajasthan: प्रशिक्षण अभ्‍यास के दौरान हादसा, 2 जवानों की मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 16:28 IST, December 18th 2024