sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:41 IST, September 29th 2024

‘एक हिजबुल्लाह चीफ को मारा, हर घर से Hezbollah निकलेगा’,J&K में सड़कों पर उतरे बच्चों का फूटा गुस्सा

हिजबुल्लाह चीफ की मौत को लेकर J&K में गुस्सा देखने को मिला। छोटे बच्चों ने भी प्रदर्शन किया और कहा कि एक को मारा है अब हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

इजरायल ने हिजबुल्लाह के  खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल की। इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के चीफ शेख हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से ना केवल ईरान बौखलाया हुआ है, बल्कि अन्य देशों में भी इजरायल के खिलाफ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। विरोध की एक तस्वीर भारत के एक हिस्से में भी देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर में लोगों ने इजरायल के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल थे।

प्रदर्शनकारियों में शामिल एक बच्ची ने कहा, "आपने एक हिजबुल्लाह चीफ को मारा है। हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा। मैं इजरायल के चीफ को कहना चाहती हूं। मैं हर उस इंसान से बात कर रही हूं, जो फिलिस्तीन के खिलाफ है। मैं लेबनानियों को हौसला देना चाहूंगी, कि वो बिल्कुल भी फिक्र ना करें, शिया समुदाय उनके साथ है। हम उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। आपको पता नहीं है कि आपने किसको शहीद किया है। अब हर घर से लेबनानी निकलेगा। हर घर से हिजबुल्लाह निकलेगा।"

'हम पीछे नहीं हटेंगे...हुस्सैनियत जिंदाबाद'

एक बच्ची ने कहा कि हम आज यहां इसलिए जमा हुए हैं क्योंकि इजरायन ने नसरल्लाह को शहीद किया है। इजरायली लेबनान और फिलिस्तीन पर जितना भी अटैक करेगा, हम पीछे नहीं हटने देंगे। हुस्सैनियत जिंदाबाद।

'शहादत ही हमारा ईमान है...'

एक दूसरी बच्ची ने कहा कि लेबनान में हिजबुल्लाह के कमांडर शेख हसन नसरल्लाह शहीद हो गए। हम शहादत से नहीं डरते। जो शहीद होते हैं, उनको खुदा से रिजिद मिलती है और वो जिंदा होते हैं। ना हम डरने वाले हैं और ना पीछे हटने वालों में से हैं।

महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह को बताया शहीद

बता दें, नसरल्लाह की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में लोगों के सड़कों पर उतरने से पहले पीडीपी चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया। पूर्व सीएम ने नसरल्लाह को शहीद बताया, जिसके बाद आम लोग सड़कों पर उतरे और इजरायल के खिलाफ अपना दुख जाहिर किया।

इसे भी पढ़ें: 'हम शहीदत से... फिलिस्तीन को आजाद करवा के रहेंगे', नसरल्लाह की मौत के बाद बेटी ने जारी किया VIDEO

अपडेटेड 17:46 IST, September 29th 2024