sb.scorecardresearch

Published 07:01 IST, June 16th 2024

शिमला में इंटरनेशनल Summer Festival शुरू, राज्यपाल शिव ने शुभारंभ कर बताया क्यों है खास; 4 दिन चलेगा

हिमाचल प्रदेश के शिमला में चार दिवसीय इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शुरू हो चुका है। इस इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
International Summer Festival
इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 2024 | Image: ANI

Shimla International Summer Festival: हिमाचल प्रदेश के शिमला में चार दिवसीय इंटरनेशनल समर फेस्टिवल शुरू हो चुका है। इस इंटरनेशनल समर फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया है। यह खास फेस्टिवल 18 जून तक चलने वाला है। ऐसे में न सिर्फ शिमला के स्थानीय लोग बल्कि देश विदेश से भी लोग यहां पहुंचते हैं। 

साथ ही चार दिनों तक देश के बड़े-बड़े कलाकार यहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए पहुंचते हैं।  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने फेस्टिवल का शुभारंभ करने के बाद बताया कि चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्म महोत्सव (Shimla International Summer Festival) राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है।

लोगों में दिखता है भारी उत्साह- राज्यपाल शुक्ला 

शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि, ‘इस मेले को राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है और इस मेले का आनंद लेने के लिए शिमला और हिमाचल के लोग ही नहीं बल्कि बाहर से भी लोग यहां आते हैं। इससे लोगों में उत्साह रहता है। इस प्रकार के आयोजन से सांस्कृतिक परंपराओं का एक जागरण होता है। मैं इस मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं, निश्चित रूप से लोगों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए।’ 

PC : FB/ Deccan Herald

यह भी पढ़ें : कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

जानें क्यों खास है समर फेस्टिवल?

15 से 18 जून तक यानी चार दिन तक चलने वाले इस ग्रीष्मोत्सव (Shimla International Summer Festival) में पहाड़ी संस्कृति के साथ ही कई बड़े बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार सुरों का जादू यहां देखने को मिलता है। स्कूल के बच्चों के द्वारा भी यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या कव्वाली के लिए समर्पित रहती है। बताया जा रहा है कि शिमला समर फेस्टिवल के आखरी दिन पंजाबी गायक दिलेर मेहंदी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा फेस्टिवल में डॉग शो, फ्लावर शो और महानाटी सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समर फेस्टिवल के दौरान राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई कलाकार भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 

यह भी पढ़ें : मांस खाने वाले बैक्टीरिया ने मचाया हड़कंप, 48 घंटे में ही हो जाती है मौत

Updated 07:01 IST, June 16th 2024