Published 00:00 IST, September 12th 2024
बढ़ते रेल हादसों के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 75 लाख AI से लैस CCTV से रखी जाएगी नजर
बढ़ते रेल हादसों को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब AI से लैस CCTV कैमरों से रेलवे ट्रैक्स और ट्रेनों पर नजर रखी जाएगी।
बीते कुछ दिनों में देश में ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहा है। हाल ही में कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को निशाना बनाकर साजिश रची गई। घटना की जांच शुरू होने पर इसका खुलासा हुआ। हालांकि, यूपी एटीएस से लेकर अन्य एजेंसियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है।
जिस तरह से आए दिन रेल हादसे बढ़ते जा रहे हैं ये एक चिंता का विषय है। इस बीच भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जाएगा। कोच के अलावा लोको पायलट को सतर्क करने के लिए लोकोमोटिव रेल इंजन में भी कैमरे लगाए जाएंगे।
75 लाख CCTV कैमरों की होगी नजर
इंडियन रेलवे ने फैसला किया है कि ट्रैक से लेकर ट्रेन तक सुरक्षा के लिए AI संचालित करीब 75 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं इंजनों पर लगाए जाने वाले कैमरे AI से लैस सीसीटीवी कैमरों की रेंज को अंतिम रूप देने पर चर्चा चल रही है। रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपए की लागत से कोचों और इंजनों में 75 लाख AI-संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है।
AI तकनीक के कारण ये सभी कैमरे पटरियों पर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगा सकेंगे और ड्राइवरों को आपातकालीन ब्रेक लगाने के लिए सचेत करेंगे। 40,000 कोच, 14,000 लोकोमोटिव और 6000 EMU को AI-संचालिय सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 14,335 करोड़ की परियोजना को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इलेक्ट्रिक बस, एम्बुलेंस और ट्रक जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 14,335 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाली दो प्रमुख योजनाओं को मंजूरी दी। इनमें से पहली योजना 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली पीएम ई-ड्राइव योजना है जबकि दूसरी 3,435 करोड़ रुपये के बजट वाली पीएम-ई-बस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र (पीएसएम) योजना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन योजनाओं को मंजूरी दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम ई-ड्राइव योजना प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बड़ा फैसला है।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: दूसरे समुदाय के लोगों ने गणेश विसर्जन यात्रा पर कर्नाटक में किया पथराव, कई बाइकों में आगजनी
Updated 00:00 IST, September 12th 2024