Published 17:29 IST, June 11th 2024
'सब का हिसाब यहीं होगा', Reasi Attack के बाद कपिल शर्मा की आतंकवादियों को दो टूक
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले की मशहूर भारतीय कॉमेडियन कपिल शर्मा ने निंदा की है।
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी (Reasi) में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम को आतंकियों ने बड़ा हमला किया था। तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया था और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं थीं, जिससे बस खाई में गिर गई और तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई और बाकी 33 लोग घायल हो गए।
इस आतंकी हमले में कई मासमूों ने जान गंवाई। इन आतंकियों से श्रद्धालुओं के खून के एक-एक कतरे का हिसाब लेने के लिए सुरक्षाबलों ने जमीन-आसमान एक कर दिया है। मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंपी गई है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन और अर्धसैनिक बलों की ओर से भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
श्रद्धालुओं पर हुए इस आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष की लहर है। मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना और परिजनों के प्रति सहानुभूति के साथ-साथ गुस्सा भी जाहिर किया जा रहा है और इस बीच अब भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आतंकवादियों को दो टूक चेतावनी दी है कि सबका हिसाब यहीं होगा।
कपिल शर्मा ने रियासी आतंकी हमले को लेकर पोस्ट में कहा-
मैं रियासी में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। बेकसूर और निर्दोषों के ऊपर गोलियां चलाने वालों को जिंदगी में कभी सुकून नहीं मिलेगा। सब का हिसाब यहीं होगा।
उपराज्यपाल ने की घायलों से मुलाकात
हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के सरकारी अस्पताल में रियासी आतंकी हमले के घायलों से मुलाकात की।
बस पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश लगातार जारी है। भारतीय सेना की ओर से वन क्षेत्र की तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- UP: योगी कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, कुंभ मेले की तैयारियों के लिए 2500 करोड़ आवंटित | CM Yogi
Updated 17:36 IST, June 11th 2024