sb.scorecardresearch

Published 09:11 IST, September 9th 2024

'राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं, वो...' सैम पित्रोदा के बयान की हो रही चर्चा; US दौरे पर हैं LoP

सैम पित्रोदा ने बयान दिया कि राहुल गांधी का विजन बीजेपी के करोड़ों रुपये खर्च करके प्रचारित किए जाने वाले विजन से बिल्कुल अलग है। वो कोई पप्पू नहीं हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
sam pitroda says- rahul gandhi is not pappu
सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी को लेकर बयान दिया। | Image: Facebook

' Rahul Gandhi is not Pappu': कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को उनके विरोधी एक उपनाम से चिढ़ाने की कोशिश करते रहे हैं। हालांकि इस उपचुनाव का जिक्र राहुल गांधी के लिए उन्हीं के करीबी और सीनियर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने किया है। सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बयान की अब तेजी से चर्चा हो रही है। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पित्रोदा ने कहा है कि उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी का विजन भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के विजन से बिल्कुल अलग है और वो 'पप्पू' (Pappu) नहीं हैं, जैसा कि अक्सर उनका मजाक उड़ाया जाता है। पित्रोदा ने टेक्सास में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया, जहां राहुल गांधी दौरे पर हैं।

सीनियर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बयान दिया, ‘उनका (राहुल गांधी) विजन बीजेपी के करोड़ों रुपये खर्च करके प्रचारित किए जाने वाले विजन से बिल्कुल अलग है। मैं आपको बता दूं कि वो कोई पप्पू नहीं हैं। वो हाइली एजुकेटेड, पढ़े-लिखे, किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं और कभी-कभी उन्हें समझना बहुत आसान नहीं होता।’

यह भी पढ़ें: यूक्रेन से जंग के बीच पहले पीएम मोदी अब एनएसए डोभाल का रूस दौरा

सैम पित्रोदा ने राहुल की तारीफ में पढ़े कसीदे

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी समावेशिता के हिमायती हैं। राहुल का एजेंडा विविधता का जश्न मनाना है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी का एक अलग एजेंडा है जो उस चीज पर अधिक केंद्रित है जिसे हम लंबे समय से संबोधित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठीक से संबोधित नहीं कर पाए हैं और वो है समावेश और विविधता का जश्न।' पित्रोदा ने समझाया कि लोकतंत्र इतना सरल नहीं है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र के लिए हम जैसे बहुत से लोगों की मेहनत की जरूरत होती है। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते, क्योंकि ऐसे लोग हैं जो लोकतंत्र को हाईजैक करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमने इसे कई देशों में देखा है।'

3 दिन के US दौरे पर गए हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे। लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उनकी पहली विदेश यात्रा है। टेक्सास के डलास एयरपोर्ट पर सैम पित्रोदा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।

राहुल गांधी ने अमेरिका के डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान प्रभावी नेतृत्व और सुनने के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भारत में बेरोजगारी को लेकर चर्चा की। राहुल गांधी ने कहा, 'पश्चिम में रोजगार की समस्या है। भारत में रोजगार की समस्या है, लेकिन दुनिया के कई देशों में रोजगार की समस्या नहीं है। चीन में निश्चित रूप से रोजगार की समस्या नहीं है। वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है। इसलिए दुनिया में ऐसे कई स्थान हैं जो बेरोजगारी से नहीं जूझ रहे हैं।'

यह भी पढे़ं: दिग्विजय सिंह की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीजेपी को ऐतराज, कहा- मुकदमा दर्ज हो

Updated 09:11 IST, September 9th 2024