sb.scorecardresearch

Published 08:30 IST, December 12th 2024

MIT में भारतीय मूल के पीएचडी छात्र को निलंबित किया गया

मेरिका स्थित ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (एमआईटी) में पीएचडी कर रहे भारतीय मूल के एक छात्र को फलस्तीन समर्थक सक्रियता के कारण जनवरी 2026 तक निलंबित कर दिया गया है

Follow: Google News Icon
  • share
Indian-origin PhD scholar suspended from MIT
भारतीय मूल के पीएचडी छात्र को निलंबित किया | Image: shutterstock

अमेरिका स्थित ‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (एमआईटी) में पीएचडी कर रहे भारतीय मूल के एक छात्र को फलस्तीन समर्थक सक्रियता के कारण जनवरी 2026 तक निलंबित कर दिया गया है और उसने विश्वविद्यालय के फैसले के खिलाफ अपील की है। ‘एमआईटी कोलिशन अगेंस्ट अपार्थेड’ नामक एक संगठन ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करके बताया कि नेशनल साइंस फाउंडेशन के फेलो प्रह्लाद अयंगर को ‘‘जनवरी 2026 तक निलंबित’’ कर दिया गया है।

संगठन ने कहा कि इस निलंबन से अयंगर की पांच वर्षीय एनएसएफ फेलोशिप समाप्त हो जाएगी तथा उनका शैक्षणिक कैरियर बुरी तरह प्रभावित होगा। उसने कहा कि ‘इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस’ विभाग में पीएचडी के छात्र अयंगर बुधवार को एमआईटी में कुलपति के समक्ष ‘‘इस निर्णय के खिलाफ अपील कर रहे हैं’’ जो ‘‘इस उत्पीड़न को रोकने और उनकी अकादमिक गरिमा को बहाल करने का अंतिम अवसर है।’’

संगठन ने कहा, ‘‘यह निर्णय भाषण-संबंधी गतिविधियों के परिणामस्वरूप लगाए गए कई प्रतिबंधों में सबसे कठोर है। इन गतिविधियों में फलस्तीन के मुद्दे पर उनका एक लेख भी शामिल है जिसे अयंगर ने छात्र-संचालित पत्रिका ‘रिटन रिवोल्यूशन’ के लिए लिखा था।’’ 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 08:30 IST, December 12th 2024