पब्लिश्ड 23:47 IST, January 10th 2025
Weather Update: दिल्ली-NCR में कोहरे का कोहराम, 100 फ्लाइट प्रभावित, 26 ट्रेनें लेट... शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित
Weather Update: भारत में मौसम ने करवट बदल ली है। कोहरे की वजह से 100 फ्लाइट प्रभावित, 26 ट्रेनें लेट हो गई। IMD ने बारिश का अनुमान लगाया है।
Weather Update: उत्तर भारत पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ चुका है। थोड़ी सी धूप के बाद अचानक से फिर ठंडी हवा और कोहरे ने दस्तक दे दी है। दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण दृश्यता शून्य हो गई, जिससे हवाई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत में बारिया होने का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें विलंबित हैं और 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि भारतीय समयानुसार तड़के साढ़े चार बजे से काफी देर तक पालम में दृश्यता शून्य रही।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक रही। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
IMD ने सप्ताह के अंत में बारिश का अनुमान जताया
IMD ने सप्ताह के अंत में गरज के साथ हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। सुबह के समय कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाए रहने की संभावना है। IMD ने कहा कि शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 15 और आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज
वहीं, शुक्रवार को वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 397 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है। AQI को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: 'चहल-धनश्री' वाली आग बुझी भी नहीं... एक और भारतीय क्रिकेटर की पत्नी के साथ रिश्ते में आई दरार!
अपडेटेड 23:47 IST, January 10th 2025