पब्लिश्ड 08:35 IST, April 17th 2024
LIVE UPDATES/ India News: रामलला का हुआ सूर्य तिलक, पीएम मोदी ने लोगों से की जय श्री राम का जाप करने की अपील
India News Live: पीएम मोदी असम के नलबाड़ी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। वहीं राम मंदिर में सूर्य की किरणों से रामलला का अभिषेक किया गया।
17:15 IST, April 17th 2024
जितिन प्रसाद ने पीलीभीत में किया रोड शो
पीलीभीत से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने रोड शो किया। उन्होंने कहा, "अपार जन समर्थन मिल रहा है। 10 साल की सरकार में प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचा है। पीलीभीत में कमल खिलेगा। ऐतिहासिक जीत मिलेगी।"
17:13 IST, April 17th 2024
मिलिंद देवड़ा ने 'राम नवमी' पर की पूजा
शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने 'राम नवमी' के अवसर पर श्री राम मंदिर गिरगांव में पूजा-अर्चना की।
17:12 IST, April 17th 2024
नागपुर में रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और नागपुर से कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे ने रामनवमी शोभा यात्रा से पहले पूजा की।
17:10 IST, April 17th 2024
पीएम मोदी ने टैब पर देखा रामलला का सूर्य तिलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा: "नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।"
17:08 IST, April 17th 2024
त्रिपुरा में पीएम मोदी की रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद मैदान में सार्वजनिक रैली में भाग लेने पहुंचे। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
14:09 IST, April 17th 2024
India News Live: दो मैगजीन खाली कर दो, अंडरवर्ल्ड में हिट हो जाओगे...
India News Live: दो मैगजीन लो और इसकी सारी गोलियां सलमान खान के घर के बाहर खाली कर दो। पर हां याद रहे किसी को लगनी नहीं चाहिए क्योंकि हम सिर्फ खौफ पैदा करना चाहते हैं। अगर ऐसा कर गए तो अंडरवर्ल्ड में ऐसा नाम होगा कि सब सलाम ठोकेंगे...। चौंकिए मत, ये किसी फिल्म का डायलॉग या किसी थ्रिलर नॉवेल की कहानी नहीं है। बल्कि ये वो लाइनें हैं जो सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों से लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने कही थी। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
12:16 IST, April 17th 2024
India News Live: रामलला के सूर्य तिलक की देखें मनमोहक तस्वीरें
India News Live: रामलला के सूर्य तिलक की देखें मनमोहक तस्वीरें
12:13 IST, April 17th 2024
India News Live: रामलला का हुआ सूर्य तिलक
India News Live: रामनवमी के शुभ अवसर पर राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक हुआ। भारत की जनता ने एक बार फिर से इस अलौकिक क्षण का अनुभव किया। करीब 500 सालों के बाद इस तरह का अलौकिक दृश्य देखने को मिला। वहीं असम में रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने लोगों से जय श्री राम का जाप करने की अपील की।
12:02 IST, April 17th 2024
India News Live: पीएम मोदी असम में चुनावी रैली को कर रहे संबोधित
India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी की रैली में जनता की भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि ये पब्लिक मीटिंग तीन मंजिला है।
11:59 IST, April 17th 2024
India News Live: CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन
India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन किया। सीएम योगी ने कन्या पूजन के बाद कहा, "मैं नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं। नवमी तिथि श्री राम के जन्मदिन की भी तिथि है। ये तिथि राम नवमी के रूप में विख्यात हो गई...इस बार की नवमी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अयोध्या धाम में हर्षोल्लास है उमंग है।"
10:37 IST, April 17th 2024
India News Live: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का आरोपी ISIS कमांडर
India News Live: बेंग्लुरु कैफे ब्लास्ट मामले में NIA ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान NIA को पता चला कि आरोपी अब्दुल मथीन ISIS का कमांडर है। आरोपी मथीन पिछले चार सालों से फरार था और इसके साथ ही वो कई मामलों में वांछित भी था। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
10:35 IST, April 17th 2024
India News Live: जमीन घोटाला मामले में JMM नेता समेत 4 अरेस्ट
India News Live: झारखंड में जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्शन लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें, एक दिन पहले ईडी ने सुबह-सुबह कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की, जिसके बाद मामले में 4 गिरफ्तारी हुई है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
08:34 IST, April 17th 2024
India News Live: दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य किरण रामलला का करेंगी अभिषेक
India News Live: अयोध्या में रामनवमी के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं। बता दें, रामनवमी के मौके पर रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें 4 मिनट तक तिलक करेंगी। इसको लेकर राममलला के परिसर में सूर्य अभिषेक का सफल परीक्षण किया गया. बता दें कि सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की के वैज्ञानिकों की एक टीम ने सूर्य तिलक मैकेनिज्म को तैयार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, राम जन्मोत्सव के मौके पर लगभग 4 मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला का तिलक करेंगी। इसके लिए सूर्य की किरणों को तीन दर्पण के जरिए अलग-अलग एंगल में डायवर्ट किया जाएगा। फिर इसे पीतल की पाइपों के जरिए आगे गुजारा जाएगा। बता दें कि पीतल की पाइपों में क्षरण काम होता है। इसके बाद उसको लेंस के जरिए सीधे रामलला के मस्तिष्क पर डायवर्ट किया जाएगा। दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य किरणें अभिषेक करेंगी।
08:29 IST, April 17th 2024
India News Live: असम में पीएम मोदी की रैली
India News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वोत्तर राज्य की दो दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार को असम पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए असम के नलबाड़ी में प्रचार करने वाले हैं। रैली 17 अप्रैल को होने वाली है। इस बीच, असम यातायात पुलिस ने मार्ग पर वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है और जिला अधिकारियों ने इसे दोनों दिन 'नो ड्रोन फ्लाई जोन' घोषित कर दिया है।
अपडेटेड 21:46 IST, April 17th 2024