Published 07:11 IST, August 2nd 2024
India News: केरल में मौत की बारिश ने मचाई तबाही, अबतक 308 लोग मारे गए, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
India News: दिल्ली में आज से राज्यपालों का सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। दूसरी ओर नीट विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज विस्तृत फैसला सुनाएगा।
23:33 IST, August 2nd 2024
झारखंड में शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा, "मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी दी है। आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि कल पूरे राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि: अनावश्यक यात्रा से बचें, सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। हम मिलकर इस चुनौती का सामना करेंगे।"
23:22 IST, August 2nd 2024
दिल्ली कोचिंग हादसा मामला: SUV का ड्राइवर तिहाड़ से रिहा
दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग मामला: SUV के ड्राइवर मनुज कथूरिया को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। उसे ओल्ड राजिंदर नगर में तीन UPSC उम्मीदवारों की मौत से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
22:12 IST, August 2nd 2024
दोहरा चरित्र नहीं चलेगा- सीपी जोशी
राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा, "राहुल गांधी कम से कम अपनी(जाति) तो बताएं। जब उनसे किसी ने पूछ लिया तो वो आग बबूला हो गए और अखिलेश यादव भी आग बबूला हो गए... पूरे देश की जनता ने देखा है कि जो जनगणना की मांग कर रहे हैं वो ही इसका विरोध कर रहे हैं। यह दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।"
22:11 IST, August 2nd 2024
दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
दिल्ली कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली के आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों को लेकर दिल्ली की मंत्री आतिशी के इस्तीफे की मांग की।
22:10 IST, August 2nd 2024
'आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में कितनी जानें लेगी?'
आशा किरण आश्रय गृह में हुई मौतों पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तब भी इस आशा किरण में 11 बच्चों की मौत की खबर सामने आई थी। आशा किरण में उन बच्चों को रखा जाता है जिनका कोई नहीं होता है। वो बीमार हो रहे हैं, उन्हें दवाईयां नहीं मिल रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में कितनी जानें लेगी? AAP सरकार की ऐसी संवेदनहीनता की कल्पना दिल्ली ने नहीं की थी। जो भी इसके दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए।"
19:05 IST, August 2nd 2024
जया प्रदा का बयान
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से अपनी मुलाकात पर BJP नेता जया प्रदा ने कहा, “इस घटना के बाद हम सोचने पर मजबूर हैं कि आखिर हम इस समाज में कहां रह रहे हैं। हमारे बच्चे जो समाज के भविष्य निर्माता है वो किस माहौल में रह रहे हैं। आज मैंने LG से मुलाकात की और उनसे इस घटना के बारे में बातचीत की। मैं दिल्ली सरकार और MCD की जिम्मेदारी मानती हूं क्योंकि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद उस पर कार्रवाई नहीं की गई है। हम हाई कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वो अभी से चाहें निलंबित करना हो या कार्रवाई करना हो, काम शुरू कर रहे हैं।”
19:04 IST, August 2nd 2024
'झारखंड में नई सरकार BJP की ही बनेगी'
रांची में असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "2 दिन का झारखंड दौरा था, अगले सप्ताह 2 दिन फिर से आने की कोशिश करूंगा। मैंने जो कुछ भी यहां देखा उसे राज्यपाल को बताऊंगा। चुनाव को लेकर भी संगठन के लोगों से बात हुई है। मुझे विश्वास है कि झारखंड में नई सरकार भाजपा की ही बनेगी।"
17:31 IST, August 2nd 2024
लोकसभा में विपक्ष की ताकत बहुत बढ़ी है- संजय राउत
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी ने देश में जो डर और भय का माहौल था उसे खत्म करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। आज लोकसभा में विपक्ष की ताकत बहुत बढ़ी है। राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं और हम उनका साथ हैं। ऐसे बहुत से नेता हैं जिन्होंने ED का आमना-सामना किया है और हम लोग जेल तक जाकर आए हैं..."
17:30 IST, August 2nd 2024
आशा किरण शेल्टर होम मामले पर NCW अध्यक्ष का बयान
आशा किरण शेल्टर होम मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, "खाने में फंगल लगा हुआ है। पुरानी दाल और रोटी खाने के लिए दी जा रही है। वहीं मेन्यू में देखें तो मटर-पनीर, चावल, दाल, दही सब दिखाई दे रहा है लेकिन बच्चों को कुछ नहीं मिल रहा है। भुखमरी से भी बच्चे मर रहे हैं..."
17:29 IST, August 2nd 2024
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
अनुराग ठाकुर के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अनुराग ठाकुर ने कहा था कि जिनकी जाति का पता नहीं है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। अगर वे(विपक्ष) जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं तो उन्हें पता होना चाहिए। अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में भी सबकी जाति पूछी और उसके बाद संसद में खड़े होकर वे ऐसे गुमान से बोल रहे हैं जैसे लगता है कि उन्होंने कभी जाति देखी नहीं या पूछी नहीं। सपा और कांग्रेस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिल चुकी है। अब आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी। "
16:10 IST, August 2nd 2024
जहांगीरपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में गिरा मकान
जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान ढह गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। 4 लोगों को बचाया गया और मलबा अभी भी हटाया जा रहा है। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी।
16:09 IST, August 2nd 2024
'AAP ने दिल्ली को बहुत ही दुखद स्थिति में ला दिया'
सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली में सांस लेना भारी पड़ रहा है। समाचार पढ़ना भारी हो रहा है। आशा किरण में मानसिक रूप से विकलांग लोगों को रखा जाता है... सूचना मिली है कि वहां बच्चों को ठीक से खाना नहीं दिया जाता है, बच्चे बीमार पड़ जाते हैं तो उन्हें इलाज नहीं दिया जाता। आम आदमी पार्टी को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। इस तरह के समाचार रोज आते हैं। आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती कहां है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को बहुत ही दुखद स्थिति में ला दिया है। दिल्ली को बचाने के लिए ऐसे लोगों को पद से हटाना बहुत ही आवश्यक है।"
16:08 IST, August 2nd 2024
जवाबदेही तय होनी चाहिए- शेल्टर होम मामले पर स्वाति मालीवाल
'आशा किरण' शेल्टर होम मामले पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार 'आशा किरण' नाम का शेल्टर होम चलाती है जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिलाएं और बच्चे रहते हैं। इस शेल्टर होम में पिछले 20 दिन में 13 मौतें रहस्यमयी कारणों से हुई हैं। मैं जब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थीं तब भी यहां 2 महीनों में 11 रहस्यमयी मौतें हुई थीं। मैंने यहां जाकर निरीक्षण किया था और बहुत बुरे हालात पाए थे। वहां पर महिलाएं रेंग कर बाथरूम जाने पर मजबूर हैं। कई छोटे बच्चों को अपने बिस्तरों में शौच करना पड़ रहा था। डॉक्टरों की भी कमी थी। हमने कठोर रिपोर्ट बनाकर दिल्ली सरकार को दी। तब भी कुछ जांच हुई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। इस मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। मैं ये मुद्दा सदन में उठाऊंगी। जवाबदेही तय होनी चाहिए।"
12:57 IST, August 2nd 2024
India News Live: वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन का चौथा दिन आज
India News Live: कॉलम कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राहुल ने वायनाड में राहत एवं बचाव अभियान पर बताया, "बचाव अभियान जारी है। आज यह चौथा दिन है, कल JCB की मदद से मलबा हटाया गया। हमारे साथ डॉग स्कॉयड भी मौजूद है... आर्मी, SOG, IRW आदि के साथ मिलकर हम मलबा हटाकर शवों को निकाल रहे हैं..."
12:56 IST, August 2nd 2024
India News Live: राहुल गांधी के ईडी वाले बयान पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
India News Live: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान- 'मैं ED का 'खुले हाथों' से इंतजार करूंगा क्योंकि मेरे खिलाफ ED की छापेमारी की योजना बनाई जा रही है" पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "वह विपक्ष के नेता हैं, मुझे लगता है कि उनके पास कुछ जानकारी हो सकती है।"
12:55 IST, August 2nd 2024
India News Live: NDA पर तेजस्वी यादव का हमला
India News Live: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "... हम शुरू से कहते थे कि भाजपा जातीय जनगणना के खिलाफ है... यह मामला हाई कोर्ट में गया और हाई कोर्ट ने रोका, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। हमने पहले कहा था कि अगर इसे अनुसूची 9 में नहीं डाला जाएगा तो हम धरना देंगे। केंद्र-बिहार में NDA की सरकार है और वे नहीं चाहते हैं कि जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई है उसे अनुसूची -9 में डाले। हम सुप्रीम कोर्ट के जवाब का इंतज़ार कर रहे थे, और सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपने जवाब में झूठ बोल रही है, अनुसूची -9 में डालने का अधिकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास है... इनकी नियत नहीं है कि इसे शेड्यूल-9 में किया जाए..."
11:34 IST, August 2nd 2024
India News Live: राहुल गांधी पर भड़की कंगना रनौत
India News Live: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, "मुझे राहुल गांधी के बारे में क्या कहना चाहिए? उसका कोई मतलब नहीं है, कम से कम वह जो कहता है वह मुझे समझ नहीं आता। उनके बारे में सबसे निंदनीय बात वह है, जो उन्होंने देश के लिए इस्तेमाल किए शब्द। यह देश के लिए अच्छा नहीं है और जैसा कि अनुराग ठाकुर ने कहा है, कांग्रेस की मानसिकता अपने फायदे के लिए देश को टुकड़े-टुकड़े करने की है, पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से यह बात चलती रही है।"
11:23 IST, August 2nd 2024
India News Live: वायनाड में सेना को 4 लोग मिले जीवित
India News Live: वायनाड में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर इंडियन आर्मी ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना ने 4 जीवित व्यक्तियों को ढूंढ निकाला, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं, जो पदावेट्टी कुन्नू, वायनाड में फंसे हुए थे। ऑपरेशन को सटीकता और सावधानी के साथ अंजाम दिया गया, जिससे सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। घायलों को निकालने का समन्वय किया गया और बचाव को सुविधाजनक बनाने के लिए एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) लॉन्च किया गया। ऑपरेशन की त्वरित प्रतिक्रिया और निर्बाध निष्पादन ने फंसे हुए व्यक्तियों को समय पर निकालना सुनिश्चित किया। बचाई गई महिलाओं में से एक को अपने पैर में तकलीफ हो रही है और उसे आवश्यक चिकित्सा सहायता मिल रही है।
11:19 IST, August 2nd 2024
India News Live: BJP सांसद कंगना ने हिमाचल प्रदेश बादल फटने की घटना को बताया दुखद
India News Live: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश बादल फटने की घटना पर कहा, "यह बहुत दुखद बात है...हर साल हिमाचल में ऐसी आपदा आती है, यह दुखद है... प्रधानमंत्री ने खुद स्थिति का ब्यौरा लिया है और आश्वासन दिया है कि हिमाचल में राहत फंड में और मदद की जाएगी, गृह मंत्री ने भी हमें मदद का आश्वासन मिला है... यहां का काम खत्म होते ही मैं हिमाचल जाऊंगी और लोगों की मदद करूंगी..."
11:18 IST, August 2nd 2024
India News LIVE: नहीं होगी फिर से NEET की परीक्षा
India News LIVE: नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट का विस्तृत फैसला सामने आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिर से नीट की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, क्योंकि पेपर लीक सिस्टमेटिक ब्रीच नहीं है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
10:02 IST, August 2nd 2024
India News Live: केरल में मौत का आंकड़ा 300 पार
India News Live: वायनाड के मुंडक्कई, चूरलमाला में भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में खोज और बचाव अभियान जारी है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार, मरने वालों की संख्या 308 है। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
09:10 IST, August 2nd 2024
India News Live: गोमती नगर की घटना पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार को घेरा
India News Live: लखनऊ के गोमती नगर की घटना पर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए जाते हैं... प्रदेश की राजधानी में ही मनचलों को खुली छूट मिली हुई है। जिस तरह से वीडियो में बेटी को अपमानित करने का प्रयास किया गया है, इस तरह का अपमान लखनऊ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रहा है। हम लगातार मांग करके थक गए हैं, मुख्यमंत्री सुनना ही नहीं चाहते हैं। ऐसे लोगों पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।"
09:09 IST, August 2nd 2024
India News Live: हिमाचल में बादल फटने से 4 मौत, 49 लापता
India News Live: वीडियो हिमाचल प्रदेश के मंडी से है, जहां मंडी के पधर उपमंडल के थल्टूखोड़ में बादल फटने की घटना हुई थी। राज्य मंत्री राजेश धर्माणी के अनुसार, 4 लोगों की मौत हो गई है और 49 लोग अभी भी लापता हैं।
09:03 IST, August 2nd 2024
India News Live: ओल्ड राजेंद्र नगर में स्टूडेंट्स की मौत पर AAP सांसद संजय सिंह का बयान
India News Live: AAP नेताओं की बैठक के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की... हमने राजिंदर नगर में हुई हाल की घटनाओं पर चर्चा की, जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई और मयूर विहार में एक मां और बेटे की मौत हो गई। हमने दिल्ली में जलभराव के मुद्दे पर चर्चा की। आप का हर नेता पार्टी के अगले लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेगा और अपने काम और भविष्य की योजनाओं को दिल्ली की जनता तक ले जाएगा... आतिशी ने कोचिंग सेंटरों को विनियमित करने के लिए नए कानून बनाने की पहल की है। हमने 10 छात्रों के नाम मांगे हैं जिन्हें पूरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा और नया कानून विधानसभा में पारित किया जाएगा। हम नाजायज फीस स्ट्रक्चर, सरप्लस हॉस्टल चार्ज, बेसमेंट में क्लास और लाइब्रेरी चलाने और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े मुद्दों पर नियंत्रण करेंगे। हम छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा और न्यायपूर्ण कोचिंग सेंटर सुनिश्चित करेंगे..."
09:03 IST, August 2nd 2024
India News Live: चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद राहुल गांधी का बड़ा दावा
India News Live: सदन में चक्रव्यह वाले भाषण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। खुली बाहों के साथ इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।
08:46 IST, August 2nd 2024
India News Live: दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे?: अखिलेश यादव
India News Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुंचाई? कह रहे हैं सामनेवालों से पर बता रहे हैं पीछेवालों को। कोई है पीछे?
07:10 IST, August 2nd 2024
India News Live: दिल्ली में दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन आज से
India News Live: दिल्ली में दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन आज से शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इस सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
07:08 IST, August 2nd 2024
India News Live: NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा विस्तृत फैसला
India News Live: NEET परीक्षा को लेकर जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल विस्तृत फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट इस फैसले में NEET परीक्षा में खामियों और उसके लिए गाइडलाइन जारी कर सकता है ।23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NEET की दुबारा परीक्षा करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने साफ किया था कि इसको लेकर विस्तृत आदेश वो आने वाले दिनों में देगा।
Updated 23:50 IST, August 2nd 2024