पब्लिश्ड 07:14 IST, July 21st 2024
PM मोदी ने विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का किया उद्घाटन, बोले- हमें दिलों को जोड़ना है...
India News Live: संसद में मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी भी इस बैठक में शामिल हुए। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बीजेपी के अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुणे पहुंचे हैं।
23:03 IST, July 21st 2024
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धाम के बाहर टी- स्टाल लगाने वाले, प्रसाद, माला की दुकान लगाने वालो से हमारी आज्ञा है कि धाम पर अपनी दुकान के बाहर अपनी नाम प्लेट जरूर लगे ताकि पता चले कि राम वाले कौन है और रहीम वाले कौन है? हमें न राम से दिक्कत है न रहीम से दिक्कत है, आपका जो नाम है वो बताये, ताकि आने वाले श्रद्धालु का धर्म भ्रष्ट न हो, 10 दिन की चेतावनी है वरना फिर कानून रूप से करवाई की जाएगी।
23:02 IST, July 21st 2024
छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का बयान
छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने कहा कि कल से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा। वे(कांग्रेस) विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उनका कहना है कि सरकार कुछ नहीं कर रही लेकिन हमने ऐतिहासिक काम किए हैं।
21:10 IST, July 21st 2024
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक 22 जुलाई को होने की संभावना: सूत्र
सूत्रों ने बताया कि आगामी बजट सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय समूह की बैठक सोमवार को होने की संभावना है। बैठक सोनिया गांधी के आवास पर होगी।
21:10 IST, July 21st 2024
उत्तराखंड में अग्निवीरों को नियोजित करने की योजना लागू करने की तैयारी
उत्तराखंड सरकार अग्निवीरों के सुरक्षित भविष्य के लिए उन्हें नियोजित करने का ठोस कार्यक्रम तैयार करने जा रही है। इसमें सेना में अग्निवीर का चार साल पूरा करने वाले जवानों को उत्तराखंड पुलिस व राज्य के अन्य सरकारी विभागों में भर्ती होने के लिए कोटा देने का प्रस्ताव शामिल है।
21:10 IST, July 21st 2024
MP के पचमढ़ी में सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ मार्ग पर लैंडस्लाइड
नर्मदापुरम जिले में शनिवार देर रात से हो रही तेज बारिश के चलते एमपी के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ मार्ग पर लैंडस्लाइड हुई। जिसके चलते बड़े-बड़े पत्थरों के टुकड़े सड़क मार्ग पर आ गए। लैंडस्लाइड के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है।
20:08 IST, July 21st 2024
PM मोदी ने विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र का किया उद्घाटन
PM मोदी ने कहा कि भारत गुरु पूर्णिमा का पवित्र पर्व मना रहा है। ऐसे अहम दिन 46वीं विश्व धरोहर कमेटी की बैठक का आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है। हर ग्लोबल आयोजन की तरह ये इवेंट भी भारत में सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ेगा। अभी मैं विदेशों से वापस लाई गई प्राचीन धरोहरों की प्रदर्शनी देख रहा था। बीते वर्षों में 350 से ज्यादा भारत की प्राचीन धरोहरों को वापस लाएं हैं। प्राचीन धरोहरों को वापस लाना इतिहास के प्रति सम्मान के भाव को दिखाता है।
19:18 IST, July 21st 2024
दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के पालघर जिले में आज दोपहर एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लगी। दोपहर करीब 4 बजे पालघर MIDC इलाके में आग लगी थी। दमकल की 6 गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस भीषण आग में कोई घायल नहीं हुआ।
19:18 IST, July 21st 2024
महाराष्ट्रः घूमने गए 50 से ज्यादा पर्यटक पानी में फंसे, पुलिस ने सुरक्षित निकाला
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके में घूमने गए 50 से ज्यादा पर्यटक पानी मे फस गए थे। फंसे हुए सभी लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकल लिया है।
19:18 IST, July 21st 2024
सुकांत मजूमदार का ममता बनर्जी पर बयान
सुकांत मजूमदार ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा- 'बंगाल के बिना भारत हो नहीं सकता है, ये स्वभाविक है। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हुई हैं। कितना दिन बंगाल भारतवर्ष में रहेगा, ये ही तो सबसे बड़ा सवाल है। 240 सीटें बीजेपी को मिली, 272 गठबंधन को चाहिए, उससे ज्यादा हमारी सीटें हैं। ममता बनर्जी को रिटायर्मेंट ले लेना चाहिए, उनकी इस जिंदगी में प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होने वाला है। जनता तय करेगी, आगे किसका सूपड़ा साफ होगा।'
18:12 IST, July 21st 2024
बिट्टू बजरंगी के घर पर पुलिस ने चिपकाए नोटिस
नोटिस में 22 जुलाई को नूंह नल्हड़ शिव मंदिर में जलाभिषेक में न जाने के लिए कहा गया। 22 जुलाई को घर पर ही रहने का पुलिस ने आदेश दिया है।
किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी जलाभिषेक जैसी पोस्ट के लिए भी मना किया गया। पुलिस द्वारा चेतावनी भी दी गई ओर कहा गया अगर किसी भी तरह से किसी को कोई सूचना देने की कोशिश की, तो पुलिस अलग से कार्रवाई करेगी।
18:12 IST, July 21st 2024
नूंह पुलिस का बयान
नूंह एसपी विजय प्रताप सिंह ने कहा है कि कल के लिए मार्गों के लिए डायवर्जन योजना तैयार की गई है। जिले में भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे किसी भी परिस्थिति में शहर में प्रवेश न करें। इस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
17:29 IST, July 21st 2024
नूंह में इंटरनेट बैन
हरियाणा सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए नूंह में मोबाइल इंटरनेट, बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया।
17:28 IST, July 21st 2024
सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यापक तलाशी शुरू
सुरक्षा बलों ने संभावित आतंकी सुरंगों का पता लगाने के लिए सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यापक तलाशी शुरू की है। सांबा पुलिस का विशेष अभियान समूह खुफिया सूचनाओं के आधार पर ये अभियान चला रहा है, जिसमें बताया गया है कि जम्मू क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों ने सीमा बाड़ को तोड़ने के लिए सुरंगों का इस्तेमाल किया होगा।
17:28 IST, July 21st 2024
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का बयान
बांसुरी स्वराज ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सोमनाथ भारती की हार हुई है। वो अपनी हार बचा नहीं पा रहे हैं। असत्य का पुलिंदा इलेक्शन पीटिशन में हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया है। आम आदमी पार्टी के किसी भी झूठ के सामने डटी रहूंगी, उसने डरने वाली नहीं हूं।
13:31 IST, July 21st 2024
India News Live:
India News Live: कोलकाता में शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल अखिलेश यादव ने कहा, दीदी के पास ये कार्यकर्ता हैं, जो अपनी जान दे देते हैं और पदनाम पर भी काम नहीं करते। दीदी के दिल में शहीद हुए कार्यकर्ता के लिए समान है। दीदी अपने पैर में प्लास्टर बांध के अपने कार्यकर्ता के लिए एक अकेली लड़ जाएगी। दीदी अपने कार्यकर्ता के लिए जन हाथ पर रख के लड़ जाएगी। एक कार्यकर्ता जीवन भर पार्टी के साथ खड़ा रहता है। ताकते साजिश रच रही हैं जो दिल्ली में ताकत बैठी है वो साजिश रच रही है।
13:28 IST, July 21st 2024
India News Live: ऋषि परंपरा हमें कभी भी जाति में नहीं बांटती: CM योगी
India News Live: गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी ने कहा, "हर वह कर्म जो समाज राष्ट्र धर्म के लिए अनुकूल होगा स्वयं व्यक्ति के लिए भी अनुकूल होगा भारत की ऋषि परंपरा जनता और राष्ट्र के कल्याण के लिए है। ऋषि परंपरा हमें कभी भी जाति में नहीं बांटती। यह हमें समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। हमारे जीवन का हर क्षण सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए।"
13:27 IST, July 21st 2024
India News Live: सर्वदलीय बैठक में बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग
India News Live:कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि संसद सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) और वाईएसआरसीपी ने क्रमश: बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की, लेकिन 'अजीब' बात यह रही कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) इस मामले पर चुप रही।
12:19 IST, July 21st 2024
India News Live: शहीद समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश
India News Live: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव TMC द्वारा आयोजित शहीद दिवस समारोह में शामिल होने कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचे।
12:18 IST, July 21st 2024
India News Live: शहीद दिवस समारोह में पहुंचे अभिषेक बनर्जी
India News Live: तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता के एस्प्लेनेड में आयोजित शहीद दिवस समारोह में पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस आज, 21 जुलाई के दिन प्रत्येक वर्ष 'शहीद दिवस' के रूप में मनाती है। शहीद दिवस 1993 में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान कोलकाता में गोली मारकर मारे गए 13 लोगों की याद में मनाया जाता है।
12:17 IST, July 21st 2024
India News Live: केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पर क्या बोले सीएम धामी?
India News Live: 24 जुलाई से कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "कांग्रेस ने अपने समय में बाबा केदार के लिए कोई काम नहीं किया। उनको इस यात्रा की जगह प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए, बाबा के सामने और उनके श्रद्धालुओं से क्षमा मांगनी चाहिए। वो स्वरूप बिगाड़ रहे हैं, चार धाम यात्रा को खराब कर रहे हैं जिसके कारण से आने वाले समय में लोगों के अंदर गलत संदेश जाता है। ये राजनीति करने का विषय नहीं है।"
12:16 IST, July 21st 2024
India News Live: सर्वदलीय बैठक पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान
India News Live: संसद में बजट से पहले हुई सर्वदलीय बैठक पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "परंपरागत रूप से सर्वदलीय बैठक होती है, जिससे हम सदन की कार्यवाही से जुड़े विषयों को उठा सकें, और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके। हमारे आगे महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, चीन से जुड़ा सुरक्षा का मुद्दा, संसद में महापुरुषों की मूर्तियों को हटाना, किसान, मजदूर, मणिपुर, रेल दुर्घटनाओं के मामले पर हम चर्चा करना चाहते हैं। हम NEET के मुद्दे पर भी चर्चा करने के पूर्ण प्रयास करेंगे।"
12:15 IST, July 21st 2024
India News Live: एमपी सीएम डॉ मोहन यादव ने की गौ सेवा
India News Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गौ सेवा की। उन्होंने गौ को रोटी और हरी घास खिलाई। इसके साथ ही प्यार से पुचकारा भी।
12:13 IST, July 21st 2024
India News Live: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की सर्वदलीय बैठक
India News Live: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
09:55 IST, July 21st 2024
India News Live: जया प्रदा ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना
India News Live: भाजपा नेता और अभिनेत्री जया प्रदा ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
09:49 IST, July 21st 2024
India News Live: कोलकाता में टीएमसी ने शहीद दिवस की रैली निकाली
India News Live: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एस्प्लेनेड में तृणमूल कांग्रेस की रैली को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। बता दें, तृणमूल कांग्रेस आज, 21 जुलाई के दिन हर साल 'शहीद दिवस' के रूप में मनाती है। शहीद दिवस 1993 में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान कोलकाता में गोली मारकर मारे गए 13 लोगों की याद में मनाया जाता है।
09:48 IST, July 21st 2024
India News Live: अमरोहा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 7 डिब्बे
India News Live: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में एक मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। अमरोहा यार्ड में ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है। मुरादाबाद DRM राज कुमार सिंह ने कहा, "हम दोनों लाइनों पर एक साथ काम कर रहे हैं। हम सबसे पहले डाउन लाइन को ठीक करेंगे, ताकि ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सके, इसमें 2 घंटे तक का समय लगेगा और फिर अप लाइन को ठीक करेंगे, इसमें 6-8 घंटे का समय लगेगा।
08:48 IST, July 21st 2024
India News Live: PM मोदी ने गुरु पूर्णिमा की दी बधाई
India News Live: PM मोदी ने गुरु पूर्णिमा की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, "पावन पर्व गुरु पूर्णिमा की सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं।"
08:27 IST, July 21st 2024
India News Live: सीएम योगी ने गुरु पूर्णिमा की दी बधाई
India News Live: सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रदेश वासियों को 'गुरु पूर्णिमा' के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! गुरु कृपा शिष्य की सभी प्रकार के विघ्नों से रक्षा करती है। शरणागत शिष्य के दैहिक, दैविक, भौतिक कष्टों को दूर कर उसे सद्गति प्रदान करती है। सभी गुरुजनों का सादर अभिनंदन एवं उन्हें नमन!”
08:00 IST, July 21st 2024
India News Live: इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
India News Live: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना, आरती और पूजा भी की गई।
07:58 IST, July 21st 2024
India News Live: गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
India News Live: गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
07:51 IST, July 21st 2024
India News Live: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना
India News Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में सुबह-सुबह की पूजा-अर्चना।
07:13 IST, July 21st 2024
India News Live: मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज
India News Live: 22 जुलाई से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है। विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने के लिए सरकार की तरफ 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाया गया है। 21 जुलाई को सुबह 11 बजे यह बैठक होगी। संसद का पिछला सत्र बेहद हंगामेदार रहा था। NEET में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया था। यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चला था। लोकसभा के तमाम नए सदस्यों को इस दौरान शपथ दिलायी गयी थी। संसद का 22 जुलाई को शुरू होने वाला अगला सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार का पूर्ण बजट (Budget) पेश किया जाएगा। लोकसभा में 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी। इस बजट से देश के आम नागरिकों को बहुत उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि बजट में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कई सौगातें दे सकती है।
अपडेटेड 23:03 IST, July 21st 2024