Published 09:48 IST, December 21st 2024
Live: PM मोदी कुवैत यात्रा पर हुए रवाना, पंजाब नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग, MP में भीषण अग्निकांड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पूरे 4 दशकों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री खाड़ी देश की यात्रा पर जा रहे हैं। वो कुवैत के किंग शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। शनिवार को पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। MP के देवास में एक घर में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई। तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें...
पीएम मोदी खाड़ी देश कुवैत की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। यह पिछले 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। पीएम मोदी भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। कुवैत में पीएम शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। पंजाब में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
13:34 IST, December 21st 2024
मेरे फोन को ट्रैक किया जा रहा है-सीटी रवि
भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, "मैं पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं जो मेरे खिलाफ दायर किया गया है और जिस तरह से पुलिस ने मेरे साथ व्यवहार किया, उनके और पुलिस कॉल रिकॉर्ड की जांच की जानी चाहिए। मैं एक और गंभीर आरोप लगा रहा हूं कि मेरे फोन को ट्रैक किया जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
13:31 IST, December 21st 2024
केजरीवाल शराब घोटाले के 'सरगना' हैं-वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ED को मंजूरी दिए जाने पर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह बात तो स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के 'सरगना' हैं और उन्होंने दिल्ली को लूटा है... जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अरविंद केजरीवाल निःसंदेह इसमें दोषी हैं और उन्हें सजा मिलेगी।"
13:30 IST, December 21st 2024
PM मोदी का कुवैत दौरा ऐतिहासिक रहेगा-संजय जायसवाल
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "43 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री कुवैत जा रहे हैं... सभी मध्य पूर्व के देशों से भारत के संबंध बहुत अच्छे हुए हैं। यह भारत ही है जहां पर संयुक्त अरब अमीरात ने यह समझौता किया कि वह अपने तेल भंडार को भारत में रखेगा। इससे हमारे भी तेल भंडारण में बहुत बड़ी मदद होगी। कुवैत का प्रधानमंत्री मोदी का दौरा ऐतिहासिक रहेगा।
12:03 IST, December 21st 2024
ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तेजा खेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी। दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
12:00 IST, December 21st 2024
केंद्र सरकार को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए-सचिन पायल
कांग्रेस नेता सचिन पायलट भांकरोटा अजमेर रोड दुर्घटना के घायलों से मिलने SMS अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा- इस पर जांच अवश्य हो कि किन कारणों से ये हादसा हुआ। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम सुरक्षा मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं। जितनी हो सके सरकार को मदद करनी चाहिए। न केवल राज्य सरकार को बल्कि केंद्र सरकार को भी क्योंकि घटना में शामिल पीड़ित आर्थिक संपन्न नहीं थे। 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
11:57 IST, December 21st 2024
आज कुवैत मैं भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेगें पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज और कल मैं कुवैत का दौरा करूंगा। यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूं। आज शाम मैं भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करूंगा और अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होऊंगा।"
09:53 IST, December 21st 2024
देवास में आग लगने से 4 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के देवास में नयापुरा इलाके में स्थित एक घर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मकान की उपरी मंजिल पर एक परिवार अपने 2 बच्चों के साथ रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई।
09:51 IST, December 21st 2024
पंजाब नगर निगम चुनाव 2024 वोटिंग
पंजाब नगर निगम चुनाव 2024 के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। पंजाब में पांच जिलों में शनिवार को नगर निगम, 41 नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
09:46 IST, December 21st 2024
PM मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए। मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी।
Updated 13:34 IST, December 21st 2024