sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

पब्लिश्ड 09:48 IST, December 21st 2024

कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय श्रमिकों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। पूरे 4 दशकों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री खाड़ी देश की यात्रा पर पहुंचा तो कुवैत के किंग शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने उनका भव्य स्वागत किया। MP के देवास में एक घर में आग लग जाने से चार लोगों की मौत हो गई। तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें...

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi in Kuwait
कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप पहुंचे पीएम मोदी। | Image: ANI

पीएम मोदी खाड़ी देश कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। यह पिछले 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। पीएम मोदी भारत और कुवैत के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। कुवैत में पीएम शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। पंजाब में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।


23:51 IST, December 21st 2024

PM मोदी ने टीबी के खिलाफ 100 दिन का अभियान शुरू किया है: CM साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी के खिलाफ 100 दिन का अभियान शुरू किया है... 11 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई है, 700 से ज्यादा कैंप लगाए गए हैं और 21 वाहन इस पर काम कर रहे हैं..."


23:51 IST, December 21st 2024

कोलकाता के न्यू अलीपुर ब्रिज के पास झुग्गी बस्ती में आग लगी

कोलकाता के न्यू अलीपुर ब्रिज के पास झुग्गी बस्ती में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। निदेशक अग्निशमन सेवा, अभिजीत पांडे ने कहा, "दुर्गापुर ब्रिज के नीचे में झुग्गी बस्ती में 100 के करीब झोपड़ियां थी। आग उसी बस्ती में लगी थी। हमारे 16 फायर टेंडर काम पर लगे। अभी आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।"



23:51 IST, December 21st 2024

संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर आबकारी नीति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “ये तो होना ही था, शराब घोटाले में केजरीवाल खुद जेल जा चुके हैं। आबकारी नीति में दिल्ली सरकार का बहुत बड़ा घाटा हुआ। इसमें प्राइवेट कॉन्ट्रेक्टर को फायदा मिला, सब प्राइवेट कॉन्ट्रेक्टर दक्षिण भारत से इन्होंने बुलाकर दिए। शराब नीति में भ्रष्टाचार हुआ है, अलग-अलग चुनाव में पैसा गया। गोवा का चुनाव से शुरू हुआ, पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार पैसा बांट रही थी। भ्रष्टाचार हुआ है, इसमें कोई शक नहीं है। एलजी साहब को इतने दिन अनुमति (ED को केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की दी इजाजत) देने में क्यों लग गए? अभी तक रिजल्ट आ जाना चाहिए था और इनको जेल में होना चाहिए था। आम आदमी पार्टी की सरकार किसी भी तरह दिल्ली में नहीं आ रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी दूसरे नहीं, तीसरे स्थान पर आएगी और बीजेपी दूसरे स्थान पर आएगी। दिल्ली में जब कांग्रेस की सरकार थी, हमने तीन-चार बेहतरीन यूनिवर्सिटी बनाई थी। जिस बाबा साहब अम्बेडकर की ये कसम खाते हैं, उनके नाम पर बनाई यूनिवर्सिटी का इन्होंने सत्यानाश कर दिया। अपने निकम्मेपन को बचाने के लिए ये इस तरह के तमाम काम कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का धोखा देना, ये नई बात नहीं है। दिल्ली की जनता को इन्होंने धोखा दिया है।”


21:53 IST, December 21st 2024

महाराष्ट्र में विभागों का हुआ बंटवारा

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्रालय, कानून और न्यायपालिका मिला। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और आवास तथा लोक निर्माण विभाग मिला। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना तथा आबकारी विभाग मिला।



21:55 IST, December 21st 2024

कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया और भारतीय श्रमिकों से मुलाकात की। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है।


20:52 IST, December 21st 2024

संध्या थिएटर घटना पर अभिनेता अल्लू अर्जुन का बयान

4 दिसंबर की संध्या थिएटर घटना पर अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं बच्चे (अस्पताल में भर्ती) की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं। उसकी हालत में सुधार हो रहा है, यह बहुत अच्छा है। बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता। मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है।"



20:50 IST, December 21st 2024

GST में बदलाव को लेकर बीजेपी पर भड़के अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने GST में बदलाव को लेकर बीजेपी को घेरा। उन्होंने लिखा, “भाजपा ने GST को सांप-सीढ़ी का खेल बनाकर रख दिया है। कभी किसी आइटम पर अचानक जीएसटी बढ़ा देते हैं, कभी अपने चंदादायी समर्थकों के मुनाफे के लिए घटा देते हैं। इससे ईमानदार व्यापारियों-अधिकारियों में भी असमंजस पैदा होता है जिसका लाभ भ्रष्टाचारी उठाते हैं। कारोबारी तो यहां तक कहते सुने गये हैं कि भाजपावाले जीएसटी की दरों में बार-बार बदलाव करके अनिश्चितता का वातावरण बनाए रखना चाहते हैं, जिससे उन्हें छोटे व्यापारियों, दुकानदारों से वसूली का मौका मिलता रहे। इसीलिए व्यापारी जब तक जीएसटी की एक बात समझते हैं, तब तक सरकार नियम बदल देती है।”


19:40 IST, December 21st 2024

न्यू कुवैत के निर्माण के लिए जो चाहिए, वो भारत के पास है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत के लोग न्यू कुवैत के निर्माण में जुटे हैं, भारत के लोग भी 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटे हैं। आज भारत इनोवेशन पर बल दे रहा है। न्यू कुवैत के निर्माण के लिए जो चाहिए, वो भारत के पास है। भारत में दुनिया की स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य है। आने वाले कई दशकों तक भारत दुनिया का युवा देश रहने वाला है। भारत दुनिया की स्किल डिमांड को पूरा करने का सामर्थ्य रखता है। भारत दुनिया की जरूरतों को देखते हुए अपने युवाओं का स्किल डेवलप कर रहा है। दुनिया के देश भी भारत की स्किल मैन पावर के लिए दरवाजे खोल रहे हैं। 



19:39 IST, December 21st 2024

कुवैत भारत का बहुत अहम एनर्जी और ट्रैड पार्टनर- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अतीत में कल्चर और कॉमर्स ने जो रिश्ता बनाया था, वो आज नई सदी में नई बुलंदी की तरफ आगे बढ़ रहा है। कुवैत भारत का बहुत अहम एनर्जी और ट्रैड पार्टनर है। कुवैत की कंपनियों के लिए भारत बड़ा निवेश डेस्टिनेशन है। कोरोना में भी दोनों देशों ने एक दूसरे की  हर स्तर पर मदद की। जब भारत को जरूरत पड़ी तो कुवैत ने भारत को लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई दी। भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर कोविड से लड़ने का साहस दिया। हर सुख-दुख में साथ रहने की परंपरा, हमारे आपसी रिश्ते, आपसी भरोसे की बुनियाद हैं। आने वाले दशकों में हम समृद्धि के बहुत बड़े पार्टनर बनेंगे।


19:39 IST, December 21st 2024

भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत को मान्यता दी- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं... वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं।"
 



19:14 IST, December 21st 2024

आपने कुवैत के कैनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा: PM मोदी

PM मोदी ने कहा, “कितने साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का जन्म यहां हुआ है। हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है। आपने कुवैत के कैनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं।”


19:08 IST, December 21st 2024

कुवैत में पीएम मोदी का संबोधन

कुवैत में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “चारों तरफ अपनापन और गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं। आप सब भारत के अलग अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर लग रहा है, जैसे मेरे सामने मिनी हिन्दुस्तान मेरी आंखों से सामने उमड़ आया है। नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं। सबके दिल में एक ही गूंज है, भारत माता की जय...भारत माता की जय। आप क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी कर रहे हैं, फिर पोंगल आने वाला है, मकर संक्रांति हो, लोहड़ी हो, ऐसे अनेक त्यौहार बहुत दूर नहीं है। सभी त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं। ये पल मेरे लिए खास है, 43 साल के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिन्दुस्तान से यहां आने में चार घंटे लगते हैं, प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए।”



19:05 IST, December 21st 2024

अरब भाषा में रामायम और महाभारत

रामायम और महाभारत की प्रतियां अब अरब भाषा में भी मिलेंगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबी भाषा में रामायण और महाभारत को ट्रांसलेट करने वाले लोगों से मुलाकात की। 


18:06 IST, December 21st 2024

बीजेपी 'संकल्प पत्र' 2025 पर कैलाश गहलोत का बयान

बीजेपी 'संकल्प पत्र' 2025 पर बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने कहा, "अलग-अलग जगहों पर जनता से सुझाव लिया जा रहा है कि घोषणा पत्र में क्या होना चाहिए..इस बार बीजेपी घोषणा पत्र नहीं बना रही है बल्कि दिल्ली की जनता घोषणा पत्र के लिए उसमें खुद अपना सुझाव दे रही है। बहुत जल्द दिल्ली के सामने एक बहुत ही अच्छा घोषणा पत्र पेश किया जाएगा।"



18:05 IST, December 21st 2024

दिल्ली में प्रदूषण की ये हालत है कि स्कूल में प्रदूषण की छुट्टियां होती हैं: कमलजीत सेहरावत

भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, "दिल्ली के देश की राजधानी है जिस नाते इस क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर का अलग स्तर होना चाहिए। पिछले 10 साल में दिल्ली ने ऐसी सरकार को झेला है जिसने दिल्ली को पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज दिल्ली की गली, नाली, सड़क सब टूटे हुए हैं। दिल्ली में प्रदूषण की ये हालत है कि स्कूल में प्रदूषण की छुट्टियां होती हैं... दिल्ली की ये हालत हो गई है कि किसी घर के नल से आप पानी नहीं पी सकते हैं। पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है... आज हम दिल्लीवालों के बीच में आए हैं कि वे हमें बताएं कि वो दिल्ली को किस तरह देखना चाहते हैं...इन सुझावों को एकत्रित करके हम अपना घोषणा पत्र लाएंगे और उसे लागू भी करेंगे।"


18:04 IST, December 21st 2024

MP के व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए रोड शो का आयोजन किया: CM मोहन

सीएम मोहन यादव ने कहा,  "जब से हमारी सरकार बनी है, हमने यह सुनिश्चित करके निवेश को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है कि हमारे निवेशक शिखर सम्मेलन छोटे स्तर पर भी उपलब्ध हों... महानगरों में हमने मध्य प्रदेश के व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए रोड शो का आयोजन किया।"



17:13 IST, December 21st 2024

अमित शाह ने उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण सत्र को संबोधित किया

अगरतला में उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हम वर्षों से आतंकवाद और अहिंसा से जुड़े थे, इसलिए सभी राज्यों की पुलिस का लक्ष्य हिंसा से मुक्ति पाना था, वह काम अब लगभग पूरा हो चुका है। अब समय आ गया है कि पूर्वोत्तर के प्रत्येक नागरिक को भी संविधान में दिए गए अधिकार, अपनी संपत्ति की रक्षा का अधिकार, अपने सम्मान की रक्षा का अधिकार और अपने परिवार की रक्षा का अधिकार मिलना चाहिए, जो इन तीन नए आपराधिक कानूनों में हैं। अब हमारा ध्यान नागरिकों को उनके अधिकार मिले इस पर सभी राज्यों के गृह मंत्रालय का ध्यान डायवर्ट करना होगा। इसके लिए पूर्वोत्तर के हर राज्य की पुलिस का दृष्टिकोण, प्रशिक्षण और फोकस बदलना होगा। लेकिन इसकी पूर्व शर्त यह है कि तीन नए आपराधिक कानून पूर्वोत्तर के राज्यों में पूरी तरह लागू होने चाहिए..."


17:11 IST, December 21st 2024

कुवैत में PM मोदी ने 101 साल के पूर्व IFS अधिकारी से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत शहर में 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की।



16:34 IST, December 21st 2024

CM आतिशी ने छात्रों से लहर प्रदर्शनी 2024 में हिस्सा लेने का किया आग्रह

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व और खुशी का क्षण है कि अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस योजना को एक सपने के साथ लागू किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीब परिवारों के छात्रों को उचित शिक्षा मिले। सरकारी स्कूलों के छात्र कला के क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं सभी को 'लहर प्रदर्शनी 2024' में हिस्ला लेने के लिए आमंत्रित करती हूं।"


16:27 IST, December 21st 2024

दिल्ली को अब AAP के बहाने नहीं बदलाव चाहिए: बांसुरी स्वराज

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "भाजपा एक बहुत ही लोकतांत्रिक पार्टी है, हम चाहते हैं कि हमारा जो संकल्प पत्र है वो दिल्ली की जनता के आकांक्षाओं को परिलक्षित करें। व्यापारी वर्ग भी AAP के टूटे हुए वादों के दंश को सह-सह कर थक गए हैं। यहां सड़कों की हालत जर्जर हो गई है। दिल्ली को अब AAP के बहाने नहीं बदलाव चाहिए भाजपा की सरकार चाहिए।"



16:24 IST, December 21st 2024

55वीं GST परिषद बैठक 2024 पर सम्राट चौधरी का बयान

55वीं जीएसटी परिषद बैठक 2024 पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "जीएसटी काउंसिल की जो रिपोर्ट सौंपी जानी थी, उसमें कई लोगों ने सुझाव दिया है कि एक बार और बैठक करके देखें, चाहे ग्रुप इंश्योरेंस हो या इंडिविजुअल इंश्योरेंस हो। यदि नागरिकता के वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई बीमा है, तो हम एक और बैठक करेंगे। उसके बाद हम अगली बैठक में विस्तार से रिपोर्ट देंगे।"


15:16 IST, December 21st 2024

PM मोदी ने की कुवैत में 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत किया गया। स्वागत में जुटे भारतीय समुदाय से मुलाकात की। मोदी ने कुवैत शहर में 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी मंगल सैन हांडा से मुलाकात की।



14:56 IST, December 21st 2024

मुंबई नाव दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ा

मुंबई नाव दुर्घटना में गेटवे ऑफ इंडिया के पास नौसेना की नाव से टकराने के बाद 'नीलकमल' यात्री जहाज पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई, बचाव दल द्वारा एक और शव बरामद किया गया जो लापता 7 साल के बच्चे का है। 


14:54 IST, December 21st 2024

कुवैत पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली कुवैत यात्रा है। एयरपोर्ट पर पीएम का भव्य स्वागत किया गया। 



14:52 IST, December 21st 2024

केजरीवाल का सजा जरूर मिलेगी-मनोज तिवारी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ED को मंजूरी दिए जाने पर, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली के लोगों को इसकी उम्मीद थी। यह बिल्कुल भी चौंकाने वाली बात नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही एक तरह से अरविंद केजरीवाल को दंडित कर दिया है। वह अब दिल्ली के CM नहीं हैं...उन्हें शराब घोटाले के लिए सजा मिलेगी..."


13:34 IST, December 21st 2024

मेरे फोन को ट्रैक किया जा रहा है-सीटी रवि

भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, "मैं पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करता हूं जो मेरे खिलाफ दायर किया गया है और जिस तरह से पुलिस ने मेरे साथ व्यवहार किया, उनके और पुलिस कॉल रिकॉर्ड की जांच की जानी चाहिए। मैं एक और गंभीर आरोप लगा रहा हूं कि मेरे फोन को ट्रैक किया जा रहा है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। 



13:31 IST, December 21st 2024

केजरीवाल शराब घोटाले के 'सरगना' हैं-वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ED को मंजूरी दिए जाने पर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह बात तो स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के 'सरगना' हैं और उन्होंने दिल्ली को लूटा है... जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, अरविंद केजरीवाल निःसंदेह इसमें दोषी हैं और उन्हें सजा मिलेगी।"


13:30 IST, December 21st 2024

PM मोदी का कुवैत दौरा ऐतिहासिक रहेगा-संजय जायसवाल

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "43 वर्षों के बाद भारत के प्रधानमंत्री कुवैत जा रहे हैं... सभी मध्य पूर्व के देशों से भारत के संबंध बहुत अच्छे हुए हैं। यह भारत ही है जहां पर संयुक्त अरब अमीरात ने यह समझौता किया कि वह अपने तेल भंडार को भारत में रखेगा। इससे हमारे भी तेल भंडारण में बहुत बड़ी मदद होगी। कुवैत का प्रधानमंत्री मोदी का दौरा ऐतिहासिक रहेगा। 



12:03 IST, December 21st 2024

ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा और कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तेजा खेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि दी। दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


12:00 IST, December 21st 2024

केंद्र सरकार को भी मदद के लिए आगे आना चाहिए-सचिन पायल

कांग्रेस नेता सचिन पायलट भांकरोटा अजमेर रोड दुर्घटना के घायलों से मिलने SMS अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा- इस पर जांच अवश्य हो कि किन कारणों से ये हादसा हुआ। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम सुरक्षा मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं। जितनी हो सके सरकार को मदद करनी चाहिए। न केवल राज्य सरकार को बल्कि केंद्र सरकार को भी क्योंकि घटना में शामिल पीड़ित आर्थिक संपन्न नहीं थे। 14 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 



11:57 IST, December 21st 2024

आज कुवैत मैं भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेगें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "आज और कल मैं कुवैत का दौरा करूंगा। यह यात्रा कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा करेगी। मैं कुवैत के महामहिम अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूं। आज शाम मैं भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करूंगा और अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होऊंगा।"


09:53 IST, December 21st 2024

देवास में आग लगने से 4 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के देवास में नयापुरा इलाके में स्थित एक घर में आग लग गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मकान की उपरी मंजिल पर एक परिवार अपने 2 बच्चों के साथ रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। 



09:51 IST, December 21st 2024

पंजाब नगर निगम चुनाव 2024 वोटिंग

पंजाब नगर निगम चुनाव 2024 के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई।  पंजाब में पांच जिलों में शनिवार को नगर निगम, 41 नगर परिषद व नगर पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 


09:46 IST, December 21st 2024

PM मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के लिए रवाना हुए। मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी।


अपडेटेड 23:52 IST, December 21st 2024