पब्लिश्ड 08:32 IST, August 17th 2024
कोलकाता मामले में पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष से CBI ने की 13 घंटे पूछताछ
India News Live: कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर देशभर में डॉक्टरों का हड़ताल है। आज से 24 घंटे के लिए पूरे देश में इमरजेंसी सेवाएं ठप्प रहेगी। वहीं पीड़ित परिवार ने सीबीआई को कुछ डॉक्टरों और इंटर्न के नाम दिए हैं।
00:00 IST, August 18th 2024
पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ
कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले में CBI ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से करीब 13 घंटे पूछताछ की है। इससे पहले शुक्रवार को CBI ने संदीप घोष से करीब 12 घंटे सवाल-जवाब किए थे।
23:25 IST, August 17th 2024
BJP में शामिल होंगे पूर्व मंत्री जुल्फिकार अली
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली कल त्रिकुटा नगर, जम्मू स्थित BJP मुख्यालय में BJP में शामिल होंगे। जम्मू-कश्मीर BJP की ओर से यह जानकारी दी गई।
23:23 IST, August 17th 2024
जेपी नड्डा से मिले चंद्रबाबू नायडू
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज नई दिल्ली में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। हमने एनडीए सरकार के नेतृत्व में चल रही विकासात्मक परियोजनाओं में तेजी लाने और आंध्र प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया। हमारी चर्चाएं इसी पर केंद्रित रहीं। राज्य को 'विकसितआंध्र' की ओर आगे बढ़ाते पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाना है।"
20:47 IST, August 17th 2024
दोहरे मानदंड वाले नेता हैं राहुल-अखिलेश- अग्निमित्रा पॉल
BJP नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे नेता जो कहते हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, अखिलेश जैसे नेता, पाखंडी हैं... दोहरे मानदंड वाले नेता हैं। उनके पास हाथरस जाने का समय है, उनके पास पुलिस से लड़ने और उन्नाव जाने का समय है, उनके पास मणिपुर जाने का समय है लेकिन उनके पास बंगाल आने का समय नहीं है। वह(राहुल गांधी) ट्वीट कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी आपके पास ममता बनर्जी के इस्तीफे के बारे में लिखने का साहस नहीं है। आपको यह लिखना चाहिए था।"
20:46 IST, August 17th 2024
'बंगाल में जनता की कोई परवाह नहीं करता'
राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, "अगर वाकई में उन्हें(ममता बनर्जी) दर्द होता तो वे स्थिति को बहुत पहले संभाल लेती, बंगाल में जिस तरह बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं वह बता रही हैं कि वहां जनता की कोई परवाह नहीं करता।"
20:45 IST, August 17th 2024
मामले की गहन जांच होनी चाहिए- सीताराम येचुरी
CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर कहा, "यह बहुत ही बर्बरतापूर्ण कृत्य है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए। न्याय होना चाहिए और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। CBI को तेजी से काम करना चाहिए।"
19:46 IST, August 17th 2024
1 सितंबर से शुरू होगा BJP सदस्यता अभियान
BJP सांसद संबित पात्रा ने कहा, "कुछ घंटे पहले दिल्ली में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की बैठक अर्थात ट्रेनिंग कार्यशाला हुई। सदस्यता टीम की घोषणा भी की गई, प्रक्रिया, नियम, तकनीक और समय सारिणी पर विस्तार से चर्चा की गई। यह सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।"
19:38 IST, August 17th 2024
NCW की पूर्व प्रमुख रेखा शर्मा का बयान
NCW की पूर्व प्रमुख रेखा शर्मा ने कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर कहा, "ऐसा नहीं लगता कि यह एक व्यक्ति का काम है, कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें ममता बनर्जी बचाना चाहती हैं। अब मामला CBI के पास है, पूरी जांच के बाद पता चलेगा कि वे किस चीज़ को छुपाना चाह रही थी।"
18:57 IST, August 17th 2024
3 गुना ज्यादा काम करने की कोशिश करेंगे- शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "लाल किले की प्राचीर से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से कहा कि 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना है और विकसित भारत के निर्माण के लिए वो तीसरे कार्यकाल में 3 गुना ज्यादा मेहनत करेंगे। जब प्रधानमंत्री 3 गुना ज्यादा मेहनत करेंगे तो हमारा भी कर्तव्य है कि विकसित के निर्माण के लिए जो काम हमारी तरफ है उसके लिए हम जी जान झोंक दें। इसलिए कृषि और किसान कल्याण विभाग ने तय किया है कि हम परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे और 3 गुना ज्यादा काम करने की कोशिश करेंगे। पूरा भारत अगर ये ठान ले तो भारत दुनिया में शिखर पर होगा।"
18:56 IST, August 17th 2024
झज्जर में विनेश फोगात का भव्य स्वागत
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का हरियाणा के झज्जर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
18:54 IST, August 17th 2024
ड्रामेबाजी कर रहीं ममता बनर्जी- तरुण चुघ
BJP के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "ममता बनर्जी फिल्मी पटकथा की तरह बंगाल में ड्रामेबाजी कर रही हैं। ममता बनर्जी को ड्रामेबाजी करने की बजाय वहां की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। उनके पास पुलिस है, उन्हें प्रदर्शन करने की बजाय पुलिस का प्रयोग कर सुरक्षा देनी चाहिए।"
18:00 IST, August 17th 2024
BJP की विदाई हरियाणा की जनता तय करेगी- रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "यह चुनाव सिर्फ सरकार या सत्ता बदलने का नहीं है, बल्कि यह भाजपा की क्रूर, अमानवीय और भ्रष्ट सत्ता को बदलने का चुनाव है। कल चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही भाजपा की विदाई तय हो गई है। 1 अक्टूबर को पहले प्रहर में ही भाजपा की विदाई हरियाणा की जनता तय करेगी।"
17:30 IST, August 17th 2024
उदयपुर कलेक्टर का बयान
उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता बच्चे का बेहतर से बेहतर इलाज कराना है, उसका इलाज जारी है। उसकी हालत स्थिर है। शहर में दुकानें खुलने लगी हैं, कानून व्यवस्था के अनुसार शांति है। जांच में पता चला कि उसका (आरोपी युवक) घर वन विभाग की जमीन पर बना है, कानून के अनुसार कार्रवाई की गई। दोनों समुदायों से बातचीत के बाद कार्रवाई की गई है, उन्होंने कहा कि जो भी कार्रवाई जरूरी है वो की जाए ताकि कोई शहर का माहौल खराब न कर सके।.."
16:59 IST, August 17th 2024
जयपुर की घटना पर बालमुकुंद आचार्य का बयान
जयपुर में युवक की हत्या की घटना पर BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि ये जांच का विषय है कि मौत किन कारणों से हुई है। जांच होने के बाद सारी बात सामने आएगी। पीड़ित परिवार की मांग है कि सरकार उनको नौकरी और मुआवजा दें। ऐसे किसी भी पीड़ित के लिए न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक अपराधी रात को ही पकड़ लिया और दूसरे आरोपी भी पकड़ से दूर नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बातें सामने आएंगी। कुछ लोगों की शिकायत में बांग्लादेशियों की भी बात आई है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। अपराधी बच नहीं सकते हैं, चाहे राजस्थान में हो या बाहर।
16:13 IST, August 17th 2024
'कमी कहां हैं, जिसकी वजह से पुल टूट रहे... जांच हों'
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के पिलर नंबर 9 का एक हिस्सा ढहने पर कहा, "इसकी जांच होनी चाहिए। आखिर कमी कहां है जिसके कारण पुल टूट रहे हैं। सिर्फ एक पुल नहीं बल्कि कई पुल टूट चुके हैं, ऐसा लगता है कि निर्माण में कोई कमी है, इसकी जांच होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। हम यह भी कहना चाहते हैं कि आखिर इसी साल इतने सारे पुल क्यों टूट रहे हैं? कहीं कोई राजनीतिक षड्यंत्र तो नहीं है कि सरकार को बदनाम करने के लिए ये घटनाएं हो रही हैं।"
15:50 IST, August 17th 2024
मोईद खान की जमानत पर सुनवाई टली
अयोध्या रेप मामले में आरोपी मोईद खान की जमानत पर सुनवाई टल गई है। मामले पर अब 22 अगस्त को सुनवाई होगी। मोईद खान के अधिवक्ता सईद खान ने पाक्सो एक्ट न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की हुई है।
15:48 IST, August 17th 2024
स्कूल में कैंची-चाकू पर लगा बैन
उदयपुर के घटनाक्रम के बाद शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर स्कूलों में कैंची-चाकू लेकर आने पर बैन लगा दिया है। स्कूल में बच्चों के बैग की जांच करेंगे शिक्षक।
12:46 IST, August 17th 2024
India News Live: हरियाणा की जनता BJP के अंत की करेगी शुरुआत: रणदीप सुरजेवाला
India News Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के अत्याचारों का कार्यकाल का अंत हो गया है। पिछले 10 सालों में कोई वर्ग ऐसा नहीं बचा है जिसे भाजपा ने ठगा ना हो... हरियाणा की जनता 1 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के अंत की शुरुआत करने जा रही है..."
12:40 IST, August 17th 2024
India News Live: उपचुनाव में सपा प्रमुख ने PDA की जीत का किया दावा
India News Live: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "इस उपचुनाव में जनता PDA को जीताएगी। उपचुनाव और राज्य में बोने वाले बाकी के चुनाव में पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और PDA की बड़ी जीत होगी।"
12:39 IST, August 17th 2024
India News Live: रेप-मर्डर केस पर जीतन राम मांझी ने ममता सरकार को घेरा
India News Live: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "जो घटना हुई है वो दुखद है। वहां की सरकार को एक्शन लेना चाहिए लेकिन सरकार नहीं ले पा रही है। कल दिल्ली में भी डॉक्टरों का बहुत बड़ा आंदोलन था...केंद्र(सरकार) को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है क्योंकि राज्य सरकार विफल हो गई है..."
11:36 IST, August 17th 2024
India News Live: 50 दिन बाद IGI टर्मिनल-1 से उड़ान भरेंगे विमान
India News Live: आज 50 दिन बाद फिर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से विमान उड़ान भरेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर बीते 50 दिनों से बंद टर्मिनल-1 को विमान परिचालन के लिए आज फिर से खोल दिया गया है। इसी साल 28 जून को बारिश के दौरान टर्मिनल-1 की कैनोपी का हिस्सा गिरने से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था।
11:16 IST, August 17th 2024
India News Live: 3RD ग्लोबल साउथ समिट में शामिल हुए पीएम मोदी
India News Live: 3RD ग्लोबल साउथ समिट में शामिल PM Modi ने कहा, “जब भारत ने 2022 में G20 की अध्यक्षता संभाली तो हमने प्रतिज्ञा की कि हम G20 को एक नई छवि देंगे। वॉयस ऑफ ग्लोबल समिट एक ऐसा मंच बन गया, जहां हमने विकास के मुद्दों और प्राथमिकताओं पर व्यापक रूप से चर्चा की। ग्लोबल साउथ की आकांक्षाओं आशाओं और प्राथमिकताओं के आधार पर भारत ने अपना G20 एजेंडा तैयार किया। G20 का आयोजन समावेशी और विकासोन्मुख दृष्टिकोण के साथ किया गया था। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वह ऐतिहासिक क्षण था, जब अफ्रीकी संघ को G20 में स्थायी सदस्यता मिली। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब दुनिया अनिश्चितता में जी रही है। युद्ध जैसी स्थितियों ने हमारी विकास यात्रा में चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। हम पहले से ही जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन हम स्वास्थ्य, भोजन और ऊर्जा सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं। आतंकवाद, उग्रवाद और अलगाववाद हमारे समाज के लिए गंभीर खतरा है। प्रौद्योगिकी विभाजन और प्रौद्योगिकी से संबंधित आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। पिछले दशक में निर्मित वैश्विक शासन और वित्तीय संस्थान इस सदी में आने वाली चुनौतियों से लड़ने में असमर्थ साबित हुए हैं। यह समय की मांग है कि ग्लोबल साउथ के देश एकजुट होकर एक स्वर में खड़े हों और एक दूसरे की ताकत बनें। हमें एक दूसरे के अनुभवों से सीखने और एक दूसरे की क्षमताओं को साझा करने की जरूरत है। हमें दुनिया की दो-तिहाई आबादी को पहचान दिलाने की जरूरत है। भारत ग्लोबल साउथ के साथ सहयोग करने और अपने अनुभवों और क्षमताओं को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यापार समावेशी विकास एसडीजी की प्रगति और महिला नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं। समावेशी विकास में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे का योगदान किसी क्रांति से कम नहीं है। यह हमारे G20 प्रेसीडेंसी के दौरान गठित ग्लोबल DPI डिपॉजिटरी पर पहली बहुपक्षीय सहमति थी। भारत ग्लोबल DPI फंड में $25 मिलियन का प्रारंभिक योगदान देगा। स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हमारा मिशन एक विश्व एक स्वास्थ्य है और हमारा दृष्टिकोण आरोग्य मैत्री है, जिसका अर्थ है स्वास्थ्य के लिए मित्रता। मानवीय संकट के दौरान भारत पहले उत्तरदाता के रूप में अपने मित्र देशों की मदद करता है। वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट एक ऐसा मंच है, जहां हम उन लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को आवाज दे सकते हैं, जो अनसुने रह जाते हैं। मेरा मानना है कि हमारी ताकत हमारी एकता में है और हम एक नई दिशा में आगे बढ़ेंगे। संयुक्त राष्ट्र अगले महीने समिट ऑफ द फ्यूचर का आयोजन कर रहा है, जहां पैक्ट फॉर द फ्यूचर पर विचार विमर्श चल रहा है। क्या हम एकजुट होकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपना सकते हैं ताकि हम इस समझौते के माध्यम से ग्लोबल साउथ की आवाज उठा सकें।”
11:10 IST, August 17th 2024
India News Live: CBI जांच पर भरोसा करना चाहिए: सुकांता मजूमदार
India News Live: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "CBI जांच कर रही है और हमें उस पर भरोसा करना चाहिए। जांच ठीक से होनी चाहिए और CBI जांच ठीक से करेगी..."
11:08 IST, August 17th 2024
India News Live: उदयपुर में धारा 144 लागू
India News Live: दो बच्चों के बीच हुई झड़प के बाद शहर में सुरक्षा कड़ी की गई है। उदयपुर जिला प्रशासन ने वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। जिला प्रशासन ने कल रात(16 अगस्त) 10 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है।
11:06 IST, August 17th 2024
India News Live: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर फूटा किरेन रिजिजू का गुस्सा
India News Live: कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "कोलकाता के आरजी कर में जो घटना हुई है इसे लेकर सुरक्षा का मामला सिर्फ मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला या लोगों का विषय नहीं, बल्कि देशभर के हर क्षेत्र में काम करने वालों और देश की सुरक्षा का मामला है। कोलकाता की घटना पर सभी लोग चिंतित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय को इसमें जो कदम उठाए जाने थे वे उठाए गए हैं।"
09:45 IST, August 17th 2024
India News Live: रेप केस में आवाज उठाने वाले 43 डॉक्टरों का ट्रांसफर!
India News Live: कोलकाता रेप और मर्डर केस में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दावा किया है कि जिन डॉक्टरों आरजी कर हॉस्पिटल में हुए भयावह घटना के खिलाफ आवाज उठाई थी, उनकी पश्चिम बंगाल में ही ट्रांसफर कर दी गई है। भाजपा नेता ने ममता सरकार के इस फैसले को तालिबानी फतवा बताया है। (पूरी खबर यहां पढ़ें)
09:15 IST, August 17th 2024
India News Live: 24 घंटे के लिए देशभर में डॉक्टरों का हड़ताल
India News Live: महिला डॉक्टर संग रेप के बाद हत्या के विरोध में आज आईएमए ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 24 घंटे यानी कि शनिवार (17 अगस्त) की सुबह 6 बजे से रविवार (18 अगस्त) की सुबह तक सभी (गैर आपात) सेवाएं बंद रहेंगी।
08:31 IST, August 17th 2024
India News Live: पीड़ित माता-पिता ने डॉक्टरों और इंटर्न्स के नाम CBI को दिए
India News Live: फीमेल डॉक्टर अभया के पीड़ित माता-पिता ने सीबीआई को उन लोगों के नाम भी उपलब्ध कराए, जिन पर उन्हें सरकारी अस्पताल में उनकी बेटी की हत्या से जुड़े होने का संदेह है। सीबीआई के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, "माता-पिता ने हमें बताया कि उन्हें अपनी बेटी के यौन उत्पीड़न और हत्या के पीछे कई लोगों के शामिल होने का संदेह है। उन्होंने हमें आर जी कर अस्पताल में अपनी बेटी के साथ काम करने वाले कुछ इंटर्न एवं डॉक्टरों के नाम बताए हैं।"
CBI के अधिकारी ने कहा, "हमने कम से कम 30 नामों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्हें हम पूछताछ के लिए बुलाएंगे। हमने उनसे पूछताछ शुरू भी कर दी है।"
अपडेटेड 00:00 IST, August 18th 2024