sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 15:27 IST, October 2nd 2024

इजरायली जवाबी कार्रवाई की दहाड़ से सहमी दुनिया, भारत ने नागरिकों को जारी की एडवाइजरी- सतर्क रहें...

India issues Travel Advisory: मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष के बीच भारत ने अपनी नागरिकों के लिए ईरान को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
India issues travel advisory for Indian Nationals regarding Iran
भारत ने ईरान को लेकर भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी की | Image: AP/ANI
Advertisement

India issues Travel Advisory: मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष के बीच भारत ने अपनी नागरिकों के लिए ईरान को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है और ईरान में रहने वालों से सतर्क रहने का अनुरोध किया गया है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, 'हम क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति में हाल ही में हुई वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को ईरान की सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी जाती है। ईरान में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वो सतर्क रहें और तेहरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।'

Image

इजरायली के ऐलान के बाद एडवाइजरी जारी

ये एडवाइजरी ईरान की ओर से इजरायल में लगभग 180 से अधिक मिसाइलों को दागे जाने के एक दिन बाद आई है, जिससे मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध की आशंका पैदा हो गई है। वो इसलिए कि इजरायल ने भी ईरान को जवाबी कार्रवाई की धमकी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागने के लिए ईरान को कीमत चुकाने का संकल्प लिया। इजरायल और उसके प्रमुख सहयोगी अमेरिका ने ईरान की ओर से दागी गई अधिकांश मिसाइलों को रोकने में कामयाबी हासिल की और चेतावनी दी है कि वो जवाबी कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: ईरान और इजरायल में कौन सबसे ताकतवर, किसके पास है कितनी सैन्य शक्ति?

13:41 IST, October 2nd 2024