Published 17:18 IST, April 12th 2024
म्यांमार में तनाव के बीच एक्शन में भारत; भारतीयों के लिए एडवाइजरी, दूतावास के स्टाफ को किया शिफ्ट
MEA Myanmar Tensions: म्यांमार में जारी तनाव के बीच भारत ने दूतावास के स्टाफ को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है।
MEA Myanmar Tensions: म्यांमार में जारी तनाव के बीच भारत ने दूतावास के स्टाफ को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। आपको बता दें कि म्यांमार में सुरक्षा स्थिति अनिश्चित और बिगड़ी हुई बनी है। इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने अहम जानकारी दी है।
उन्होंने कहा- 'राखीन राज्य और अन्य क्षेत्रों में चल रही लड़ाई के बारे में सुना है, कुछ समय पहले हमने अपने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की थी ताकि वे म्यांमार की यात्रा करने वाले भारतीयों के संबंध में उचित सावधानी बरत सकें। उन्हें उचित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए और जब तक दूतावास उनकी देखभाल के लिए वहां मौजूद है, तब तक उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए।'
दूतावास के स्टाफ को किया गया शिफ्ट
रणधीर जयसवाल ने कहा- 'हमने सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सिटवे में अपने महावाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों को अस्थायी रूप से यांगून में शिफ्ट कर दिया है। हम म्यांमार, विशेषकर रखाइन राज्य में सुरक्षा स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा- 'हमने 1 अप्रैल 2024 को सीरिया में ईरानी राजनयिक परिसरों पर हुए हमले पर चिंता व्यक्त की है। भारत पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और आगे हिंसा और अस्थिरता को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता से व्यथित है। हम सभी पक्षों से ऐसे कार्यों से बचने का आग्रह करते हैं जो अंतरराष्ट्रीय कानून के आम तौर पर स्वीकृत सिद्धांतों और मानदंडों के खिलाफ जाते हैं।'
अमेरिका में भारतीयों की मौत पर क्या बोला MEA?
अमेरिका में भारतीयों की मौत पर रणधीर जयसवाल ने कहा- 'भारतीय छात्रों में से दो की मौत हो गई, जबकि हमारे दोनों राष्ट्रीय छात्रों की मौत की जांच चल रही है, वाणिज्य दूतावास पहुंच गया है और उन्होंने हर संभव मदद की है। उम्मीद है कि हमें इसके कारणों के बारे में और पता चलेगा। एक मामला हत्या का था जिसमें आवारागर्दी करने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद एक मामला सामने आया जिसमें एक शख्स को गोली मार दी गई। ये दो मामले हैं जिनकी कानून व्यवस्था के नजरिए से जांच की जा रही है।'
ये भी पढ़ेंः 'PM मोदी भगवान राम के अंश, हम सब नरेंद्र मोदी', कुल्लू में बोलीं BJP उम्मीदवार कंगना रनौत
Updated 17:38 IST, April 12th 2024