Published 13:10 IST, November 12th 2024
India Economic Summit: 'आप एक योद्धा हो', बाबा रामदेव ने अर्नब गोस्वामी को क्यों कहा?
योग गुरु बाबा रामदेव ने रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी को एक योद्धा बताते हुए कहा कि 'ये जेल से एक योद्धा और शेर की तरह बाहर निकले।'
India Economic Summit 2024: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024' का आगाज मंगलवार, 12 नवंबर को हुआ। यह कार्यक्रम 'विकसित भारत: बुल्सआई' थीम पर आधारित है। कार्यक्रम में पतंजलि के सह-संस्थापक और योग गुरु बाबा रामदेव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी को योद्धा बताया।
योग गुरु बाबा रामदेव ने रिपब्लिक मीडिया के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी के जज्बे से प्रभावित होते हुए कहा कि आपके पंजे में बड़ा दमखम है। इतनी बड़ी सोच और सोच से ज्यादा उसका कार्यान्वयन सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के लेवल पर ही नहीं बल्कि कैरेक्टर के लेवल पर और न्यूज फर्स्ट नहीं, नेशन फर्स्ट के संकल्प के साथ ये बड़ी बात है।
‘ये जेल से एक योद्ध और शेर की तरह बाहर निकले’
उन्होंने अर्नब गोस्वामी को एक योद्धा बताते हुए कहा कि 'ये जेल से एक योद्धा और शेर की तरह बाहर निकले और करके दिखा दिया। जिससे पूरी दुनिया और हैरत में है कि इन्हें जितना ज्यादा सताओगे उन्हें और ज्यादा आगे पाओगे।' अर्नब गोस्वामी ने बाबा रामदेव के इस प्रशंसा के लिए उनका शुक्रिया अदा भी किया।
'एक साधारण पत्रकार बहुत असाधारण सा कार्य कर सकता है'
बाबा रामदेव ने आगे कहा, ‘आप जैसा एक पत्रकार जो इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कर सकता है, मैंने दुनिया में पहली बार देखा है। एक साधारण सा पत्रकार बहुत असाधारण सा कार्य कर सकता है। एक साधारण किसान का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर के गुरुकुल में पढ़कर करके संस्कृत बोलने वाला MNCs की बोलती बंद कर सकता है वो भी हमने करके दिखाया है।’
बता दें कि इससे पहले रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'इंडिया इकोनॉमिक समिट' में NITI आयोग के CEO BVR सुब्रमण्यम और Aarin Capital के अध्यक्ष मोहनदास पाई ने शिरकत की थी।
यह भी पढ़ें: SC में मुझे घसीटा गया, मैं कोई अपराधी नहीं; मुझे बोलने से मना किया गया- बाबा रामदेव का फूटा गुस्सा
Updated 13:12 IST, November 12th 2024