sb.scorecardresearch

Published 09:44 IST, December 13th 2024

केंद्र ने संसद में कहा, 'पश्चिम एशिया में स्थिति को लेकर भारत चिंतित'

Central Government: केंद्र ने संसद में कहा है कि पश्चिम एशिया में स्थिति को लेकर भारत चिंतित है।

Follow: Google News Icon
  • share
Parliament Winter Session Day 4: Rajya Sabha Adjourned Till 11AM on Friday | LIVE
संसद | Image: PTI

Central Government: केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि भारत पश्चिम एशिया में स्थिति को लेकर चिंतित है और लाल सागर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में वाणिज्यिक पोतों पर हो रहे हमलों से नौवहन की स्वतंत्रता को खतरा है तथा इससे ‘‘हमारे व्यापार पर असर’’ पड़ता है।

विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने क्षेत्र के देशों के समक्ष ‘‘यह मुद्दा उठाया है’’ तथा भारतीय मिशन स्थिति पर ‘‘बारीकी से नजर रख रहे हैं’’ ताकि इसके प्रभाव को कम किया जा सके।

उनसे इजराइल-ईरान संघर्ष के कारण होर्मुज जलडमरूमध्य और लाल सागर में संभावित व्यवधानों के मद्देनजर भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे विशेष कदमों और भारत के व्यापार मार्गों, विशेषकर स्वेज नहर एवं लाल सागर पर इस संघर्ष के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कूटनीतिक प्रयासों के बारे में पूछा गया था।

सिंह ने कहा, ‘‘पश्चिम एशिया में उभरती स्थिति को लेकर भारत चिंतित है। लाल सागर और उसके आसपास वाणिज्यिक पोतों पर हमले नौवहन की स्वतंत्रता को खतरा उत्पन्न करते हैं और हमारे व्यापार को प्रभावित करते हैं। सरकार ने इस मुद्दे को क्षेत्र के देशों के साथ उठाया है और हमारे मिशन इसके प्रभाव को कम करने के लिए स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: Mumbai: भिंडी बाजार में 4 मंजिला इमारत आंशिक रूप से ढही

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:44 IST, December 13th 2024