पब्लिश्ड 07:59 IST, August 14th 2024
भारत-पाक बंटवारे में बिखरे कई परिवार और टूटे लाखों दिल, DU में दिखाई जाएगी विभाजन की झलकियां
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे की झलकियां तस्वीरों और शॉर्ट फिल्मों के माध्यम से दिखाई जाएगी।
भारत 15 अगस्त को आजादी का 78वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है। देश आजादी के रंग में रंग चुका है। हर जगह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आजादी की लड़ाई में अपनी जान की आहूति देने वाले वीरों को याद किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में भी आज यानि 14 अगस्त को भारत और पाक के बंटवारे का विभाजन विभीषिका दिवस मनाने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से आजादी की लड़ाई और दो देशों के बंटवारे की झलकियां दिखाई जाएगी। 14 अगस्त की रात एक तरफ जहां अंग्रेजों से आजादी की खुशी थी, तो वहीं भारत और पाक के अलग होने का गम भी कहीं ज्यादा था। 14 अगस्त को पाकिस्तान के बनने के साथ ही कई परिवार बिखरे तो कई दोस्त बिछड़ गए।
DU में मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली विश्वविद्यालय 1947 के विभाजन के पीड़ितों के सम्मान में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता एवं विभाजन अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में विश्वविद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिसमें एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी और विभाजन से बचे लोगों के अनुभवों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग शामिल है।
इस प्रदर्शनी का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के सहयोग से किया जाएगा। बयान में कहा गया कि लघु फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद, बचे लोगों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।
निर्धारित समय से पहले शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) 15 अगस्त को अपनी सभी लाइन पर टर्मिनल स्टेशन से तड़के चार बजे ट्रेन परिचालन शुरू कर देगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक डीएमआरसी की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं 15 मिनट के अंतर पर उपलब्ध होंगी और उसके बाद की अवधि में नियमित समय सारिणी का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “इसके अलावा, जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी निमंत्रण कार्ड होगा, उन्हें स्टेशन पर वैध फोटो पहचान पत्र दिखाने पर प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी।”
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, “यह व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर निकास के लिए मान्य होगी, जो कार्यक्रम स्थल के सबसे नजदीक हैं। यह निमंत्रण कार्ड केवल इन्हीं तीन स्टेशन से वापसी की यात्रा के लिए भी मान्य होंगे।”
इसे भी पढ़ें: फिर छाएगा जीनत अमान का जादू, वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में आएंगी नजर, साथ में होंगे ये कलाकार
अपडेटेड 14:59 IST, August 14th 2024