sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:18 IST, January 16th 2025

राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश के कारण सर्दी बढ़ी

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बुधवार को दिन में हल्की बारिश होने जिससे तापमान में और गिरावट हुई और सर्दी बढ़ गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update | Image: Representational

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में बुधवार को दिन में हल्की बारिश होने जिससे तापमान में और गिरावट हुई और सर्दी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को भी हल्की बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान है।

विभाग के अनुसार बुधवार दिन में राजधानी जयपुर में 5.2 मिलीमीटर जबकि भीलवाड़ा में 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

विभाग के मुताबिक मौसम बदलने से न्यूनतम तापमान और कम हो गया, जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सर्दी बढ़ने के कारण बृहस्पतिवार को जयपुर में स्कूलों में आठवीं कक्षा तक छुट्टी घोषित की गई है, बड़ी कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से 15-16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि भी हो सकती है।

अपडेटेड 00:18 IST, January 16th 2025