sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:42 IST, August 15th 2024

Kolkata Doctor Rape: इंसाफ दिलाने के लिए आरपार के मूड में डॉक्टर, देशभर में इस दिन OPD बंद का ऐलान

Delhi News: IMA ने पूरे भारत में सभी अस्पतालों और क्लीनिकों में शनिवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक OPD बंद रखने की घोषणा की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
'Improve Safety of Doctors:' OPD Services Hit Nationwide as Stir Continues Over Doctor's Death
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

New Delhi: आईएमए ने पूरे भारत में सभी अस्पतालों और क्लीनिकों में शनिवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ओपीडी बंद रखने की घोषणा की है।

इससे पहले समय से इंसाफ न मिलने पर FORDA ने फिर हड़ताल का ऐलान कर दिया है। FORDA ने कहा, "यह फैसला आश्वासन के अनुसार समय पर वादे पूरे करने में सरकार की विफलता के कारण लिया गया है।"

पोस्टमार्टम रिपोर्ट बेहद हैरान करने वाली

- दोनों आंखें डैमेज 
- आंखों से निकलता खून
- गाल पर नाखूनों के निशान
- होंठ पर चोट के निशान
- गर्दन पर लाल निशान
- दोनों हाथों की उंगलियों के नाखून टूटे हुए
- लेफ्ट हाथ की रिंग फिंगर (चौथी उंगली) टूटी हुई है
- प्राइवेट पार्ट से बहता खून
- लेफ्ट पैर पर चोट
- सीधे पैर की एड़ी पर चोट

इससे पहले पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई थी, उसके मुताबिक वो तो इस ओर ही इशारा कर रही है कि डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या की गई। डॉक्‍टर के प्राइवेट पार्ट से 150 ml सीमन मिला है।

अस्पताल परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी

इससे पहले कोलकाता में देर रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया। उन्होंने अस्पताल परिसर में घुसकर हंगामा किया। वहां बने पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई।

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ेंः INSIDE STORY: आंखों से निकलता खून और गाल पर...रेपकांड में क्रूरता के वो सबूत भी जो हम लिख नहीं सकते

अपडेटेड 17:46 IST, August 15th 2024