पब्लिश्ड 13:06 IST, January 13th 2025
IIT-खड़गपुर का विद्यार्थी छात्रावास के कमरे में मिला मृत, अधिकारी ने दी जानकारी
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर का एक विद्यार्थी छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-खड़गपुर का एक विद्यार्थी छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के विद्यार्थी शॉन मलिक को उसके माता-पिता ने रविवार को कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया। मलिक के माता-पिता उससे मिलने आए थे। अधिकारी ने बताया कि बार-बार बुलाने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके माता-पिता और संस्थान के कर्मचारियों ने छात्रावास के कमरे का दरवाजा खुलवाया।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि संस्थान छात्र के मौत की आंतरिक जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा। पुलिस ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। मलिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:06 IST, January 13th 2025