sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:57 IST, January 6th 2025

Karnataka: पहले रात में दोस्तों के साथ मनाया Birthday, फिर हॉस्टल के लॉन में सुबह मिली बॉडी, IIM-B के छात्र की मौत से हड़कंप

बेंगलुरु आईआईएम-बी के एक छात्र की अपने छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi police constable shoots himself.
छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरकर आईआईएम-बी के छात्र की मौत | Image: Representational

भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु (आईआईएम-बी) के एक छात्र की अपने छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो संभवतः तीन दिन में आएगी।’’ सूरत के रहने वाले निलय कैलाशभाई पटेल ने शनिवार को अपने दोस्तों के साथ अपना 29वां जन्मदिन मनाया था। पुलिस ने बताया कि निलय देर रात अपने दोस्त के कमरे में केक काटने के बाद अपने कमरे में चला गया था और रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे छात्रावास के लॉन में उसे पड़ा देखा।

दोस्तों का साथ मनाया था अपना जन्मदिन

पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि निलय जन्मदिन की पार्टी के बाद अपने कमरे में वापस जाते समय दुर्घटनावश दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया।

इस बीच, आईआईएम-बी ने अपने ‘एक्स’ पेज पर शोक संदेश में लिखा है, ‘‘आईआईएम बैंगलुरु बड़े दुख के साथ अपने पीजीपी 2023-25 ​​के छात्र के असामयिक निधन की खबर साझा कर रहा है।’’ पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: छतरपुर का चमत्कारी हैंडपंप! पहले दिया पानी फिर उगलने लगा आग, VIDEO

अपडेटेड 14:57 IST, January 6th 2025