पब्लिश्ड 13:03 IST, August 25th 2024
तमिलनाडु के तंजौर में होगी IHHA की दो दिवसीय वार्षिक बैठक
IHHA's two-day annual meeting: आईएचएचए की दो दिवसीय वार्षिक बैठक तमिलनाडु के तंजौर में आयोजित की जाएगी।
IHHA's two-day annual meeting: भारतीय हेरिटेज होटल एसोसिएशन (आईएचएचए) की 23वीं वार्षिक बैठक और वार्षिक सम्मेलन 19 और 20 सितंबर को तमिलनाडु के तंजौर में आयोजित किया जाएगा।
इस साल वार्षिक बैठक और सम्मेलन का विषय 'भारतीय विरासत को पुनर्जीवित करना' होगा।
आईएचएचए के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है कि आईएचएचए वार्षिक बैठक और सम्मेलन राजस्थान के अलावा किसी अन्य राज्य में आयोजित होने जा रहा है।
बयान के अनुसार दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और तमिलनाडु सरकार के पर्यटन मंत्री के. रामचंद्रन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएचएचए के अध्यक्ष गज सिंह करेंगे।
पूरे भारत में कुल 206 हेरिटेज होटल हैं और राजस्थान में करीब 140 हेरिटेज होटल हैं।
ये भी पढ़ें: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी की रात करें ये आसान उपाय, धन से भर जाएगी तिजोरी; बढ़ेगा मान-सम्मान!
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:03 IST, August 25th 2024