sb.scorecardresearch

Published 17:35 IST, October 5th 2024

'अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे', महाराष्ट्र के ठाणे में PM मोदी का बड़ा बयान

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi
PM मोदी | Image: X

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे। कांग्रेस की नीति बांटो और राज करो की है। हमें उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है। जहां-जहां कांग्रेस के कदम पड़ते जाते हैं वहां बंटाधार ही होता है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि आज एक तरफ महायुति सरकार है, जो महाराष्ट्र के विकास को ही अपना लक्ष्य मानती है। दूसरी ओर कांग्रेस और महाअघाड़ी वाले लोग हैं, उन्हें जब भी मौका मिलता है, वो विकास के काम को ठप्प कर देते हैं।

‘कांग्रेस सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी’

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'कांग्रेस, भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता। आप पिछले एक हफ्ते का हाल देख लीजिए... कांग्रेस के एक CM का जमीन घोटाले में नाम आया है, उनके एक मंत्री महिलाओं को गालियां दे रहे हैं, उनको अप​मानित कर रहे हैं, हरियाणा में कांग्रेस का एक नेता ड्रग्स के साथ पकड़े गए हैं। कांग्रेस चुनाव में बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन सरकार बनने पर जनता के शोषण का नया नया तरीका खोजती है। आए दिन, नए-नए टैक्स लगाकर अपने घोटालों के लिए पैसा जुटाना ही इनका एजेंडा है।'

'समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो'

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस जानती है कि उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे। कांग्रेस और उनके साथियों का एक ही मिशन है, समाज को बांटो और सत्ता पर कब्जा करो। इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है, हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे। हमें कांग्रेस और अघाड़ी वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना है।'

PM मोदी ने दी कई विकास परियोजनाओं की सौगात

बता दें कि पीएम मोदी ने आज शनिवार, 5 अक्टूबर को ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल’ परियोजना और ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ सहित 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे। 

पीएम मोदी ने ‘नवी मुंबई एयरपोर्ट इन्फ्लुएंस नोटिफाइड एरिया’ (नैना) परियोजना की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में शहरी आवाजाही को बेहतर बनाने की दिशा में मुंबई मेट्रो लाइन तीन के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया, जिसकी लागत लगभग 14,120 करोड़ रुपये है। उन्होंने करीब 12,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला भी रखी।  

यह भी पढ़ें: Haryana Election: बजरंग पूनिया ने पत्नी संगीता फोगाट के साथ किया मतदान, कहा- किसान भाइयों के लिए…

Updated 18:40 IST, October 5th 2024