अपडेटेड 18 May 2021 at 15:03 IST
ICMR और एम्स ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी पर लगाई रोक, नई गाइडलाइन जारी
देश में जारी कोरोना संकट के बीच कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और एम्स ने बड़ा फैसला किया है।
- भारत
- 2 min read

देश में जारी कोरोना संकट के बीच कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और एम्स ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी पर रोक लगा दी गई है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न अध्ययनों और चर्चाओं के बाद सुझाव दिया गया कि कोरोना रोगियों पर प्लाज्मा थेरेपी अप्रभावी है। जिसके बाद एम्स, आईसीएमआर, राष्ट्रीय कार्य बल और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त निगरानी समूह के विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर प्लाज्मा थेरेपी पर रोक लगा दी गई। प्रारंभिक मध्यम बीमारी के चरण में, दिशानिर्देशों ने पहले प्लाज्मा थेरेपी के "ऑफ लेबल" उपयोग की अनुमति दी थी।
कोरोना के लिए आईसीएमआर-नेशनल टास्क फोर्स के सदस्यों ने शुक्रवार को प्लाज्मा थेरेपी की प्रभावशीलता पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की। बता दें कि पिछले शुरू हुई महामारी के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी कारगर पाई गई थी। हालांकि, हाल की बैठक में टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने कई मामलों में इसे अप्रभावकारी बताया है। इसके साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि उन्होंने इस मामले पर एक एडवाइजरी जारी की है।
Advertisement
आईसीएमआर ने प्लाज्मा थेरेपी को हटाने के बाद गाइडलाइन जारी कर कोरोना संक्रमितों के इलाज को तीन भागों में बांटा है। आईसीएमआर ने कम लक्षण या हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा है। वहीं मध्यम लक्षण और अधिक लक्षण वाले रोगियों को अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा है, इस दौरान आवश्यकता अनुसार वार्ड में जाने के लिए कहा है। विड वॉर्ड में भर्ती और आईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा गया है।
भारत में कोरोना
Advertisement
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,52,28,996 हो गई है। देश में इस दौरान 4,329 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,78,719 हो गई है। बता दें कि भारत में इस दौरान 4,22,436 लोग स्वस्थ हुए हैं।
Published By : Ritesh Mishra
पब्लिश्ड 18 May 2021 at 15:03 IST