sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:17 IST, July 15th 2024

'नखरेबाज' IAS पूजा खेडकर मामले में बड़ा अपडेट, तीसरा मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की थी कोशिश, फिर...

2023 बैच और महाराष्ट्र कैडर की IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने मेडिकल हॉस्पिटल से अपना तीसरा मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Trouble Mounts for IAS Puja Khedkar
तीसरा मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की कोशिश में थीं IAS पूजा खेडकर | Image: X

Trainee IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र में एक प्रोबेशनरी IAS पूजा खेडकर इन दिनों विवादों में हैं। खेडकर पर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं, उनके ऊपर दिव्यांगता और OBC कोटा का दुरुपयोग करने, अपने पद का कथित दुरुपयोग करने और लाल बत्ती लगाकर अवैध रूप से लग्जरी कार इस्तेमाल करने समेत कई आरोप हैं। लाल बत्ती लगाकर इस्तेमाल की गई उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया। अब पूजा खेडकर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

2023 बैच और महाराष्ट्र कैडर की IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने मेडिकल हॉस्पिटल से अपना तीसरा मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने की कोशिश की थी। पूजा खेडकर खुद को शारीरिक रूप से अक्षम (लोकोमोटिव टेस्ट) साबित करने के लिए अपना सर्टिफिकेट बनवाने चाहती थी। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन कई टेस्ट के बाद अस्पताल ने उसका सर्टिफिकेट खारिज कर दिया। यह टेस्ट साल 2022 में हुआ था।

पूजा ने UPSC में जमा किए 2 सर्टिफिकेट

पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए फर्जी दिव्यांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया। पूजा ने दो मेडिकल सर्टिफिकेट दृष्टिबाधित और मानसिक बीमारी संलग्न किए हैं, जो PwBD (Persons With Benchmark Disability) के तहत UPSC को जमा किए गए थे। इन दोनों प्रमाण पत्रों को अहमदनगर जिला सिविल अस्पताल द्वारा जारी किया गया है। दोनों सर्टिफिकेट दो अलग-अलग समितियों ने जारी किए हैं। इसमें एक 2018 और दूसरा 2021 में जारी हुआ है।

पिता ने लड़ा लोकसभा चुनाव

पूजा हाल ही में तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने पुणे में अपनी तैनाती के दौरान कथित तौर पर अलग केबिन और स्टाफ की मांग की थी। इसके बाद उनका अचानक वाशिम जिले में तबादला कर दिया गया। इसके बाद उन पर OBC (8 लाख रुपये से कम वार्षिक आय) और दृष्टिबाधित श्रेणियों के तहत सिविल सेवा परीक्षा देकर और मानसिक बीमारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके IAS में स्थान प्राप्त करने के आरोप लगे। हैरान कनरे वाली बात ये है कि पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर के बाद होगा डिप्टी स्पीकर का चुनाव? PIL पर सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

अपडेटेड 17:17 IST, July 15th 2024