sb.scorecardresearch

Published 12:08 IST, December 20th 2024

'राम आएंगे' भजन ने कैसे बदली गायिका स्वाती मिश्रा की जिंदगी? प्राण प्रतिष्ठा से पहले हुआ 'चमत्कार'

R Bharat Sangam Swati Mishra: रिपब्लिक भारत के 'संगम' कार्यक्रम में 'राम आएंगे' भजन की गायिका स्वाती मिश्रा ने बताया कि इस गाने ने उनकी जिंदगी बदल दी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
How Ram Aayenge bhajan change life of singer Swati Mishra
रिपब्लिक भारत संगम कार्यक्रम में स्वाती मिश्रा | Image: Republic

R Bharat Sangam: साल 2024 का अंत होने वाला है और नया साल, नई उम्मीद और नए चैलेंज लिए हमारा इंतजार कर रहा है। साल 2025 शुरू होने से पहले भारत की संस्कृति और कला का जश्न मनाने के लिए रिपब्लिक भारत ने 20 दिसंबर, शुक्रवार को 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' का आयोजन किया है। इस इवेंट में 'राम आएंगे-आएंगे' भजन से रातोंरात अपनी नई पहचान बनाने वाली गायिका स्वाती मिश्रा ने भी पहुंचीं और उन्होंने 'राम आएंगे-आएंगे' भजन का सुर छेड़कर शो में पहुंचे सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

रिपब्लिक भारत के 'संगम' कार्यक्रम में 'राम आएंगे' भजन की गायिका स्वाती मिश्रा ने बताया कि इस गाने ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए इस भजन को शेयर कर तारीफ की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

'राम आएंगे' ने बदल दी स्वाती मिश्रा की जिंदगी

अयोध्या में जब इस साल रामलला विराजमान होने वाले थे तब करोड़ों भारतीयों की जुबान पर एक ही भजन था। 'मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे... राम आएंगे। यूं तो कई सिंगर्स ने इस भजन को गाया लेकिन 'कृपा' और सुर्खियां सबसे ज्यादा स्वाती मिश्रा ने बटोरी। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुद पीएम मोदी ने इस गाने के वीडियो को शेयर किया और स्वाती मिश्रा की तारीफ की।

रिपब्लिक भारत के संगम में स्वाती मिश्रा ने कहा, ''नॉर्मली ये भजन अक्टूबर-नवंबर में वायरल हो रहा था क्योंकि उस वक्त देशभर में दिवाली का माहौल था। उस समय देशभर में प्रभु राम के लिए प्रेम बहुत ज्यादा था। जब प्रधानमंत्री ने इस गाने को पोस्ट किया तो ऐसा लगा कि जीवन में बहुत बदलाव आ गया है। मेरे लिए वो ऐसा था जैसे कि प्रभु श्री राम की तरफ से एक ऐसा आशीर्वाद मिल गया जो मैंने कभी नहीं सोचा था।''

बता दें कि R Bharat संगम कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और Republic Bharat के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रिपब्लिक भारत के नए कैंपस को लेकर बड़ी बात कही है।

अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि रिपब्लिक भारत ने इतने सुंदर परिवेश,सुगम वातावरण में और एक ऐसे कैंपस में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, जहां आकर हर भारतीय अपने आप को भारतीय होने पर गर्व महसूस कर सकता है। भारत के बदलते परिदृश्य का जिस जगह पर दर्शन हो सकता है। ऐसे अनेक जहां देश में है जहां ये महसूस हो सकता है उनमें से एक रिपब्लिक भारत का कैंपस हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'कोहली कप्तान होते तो यूं छोड़कर नहीं जाते अश्विन', टीम इंडिया में दरार! पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Updated 12:08 IST, December 20th 2024