sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:00 IST, January 23rd 2025

महाराष्ट्र के नासिक जिले का दौरा करेंगे गृहमंत्री शाह, त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नासिक जिले में होंगे, जहां वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाएंगे। शाह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मालेगांव शहर और अजंग गांव जाने से पहले 12 ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah | Image: ANI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नासिक जिले में होंगे, जहां वह प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर जाएंगे। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। 

धिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि शाह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मालेगांव शहर और अजंग गांव जाने से पहले 12 ज्योतिर्लिंग में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री दोपहर में मुंबई के लिए रवाना होंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह के दौरे के मद्देनजर जिले में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली में रैलियों का रेला... BJP ने उतारी फौज, होगी CM योगी की एंट्री

अपडेटेड 15:00 IST, January 23rd 2025