Published 14:46 IST, December 20th 2024
लाश की होम डिलीवरी! महिला के घर पहुंचा पार्सल, खोलते ही उड़ा होश, 1.3 करोड़ की मांग, जानें पूरा मामला
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक परिवार को एक बक्से में 45-वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पहुंचाया गया।
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक परिवार को एक बक्से में 45-वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव पहुंचाया गया तथा 1.3 करोड़ रुपये की मांग भी की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह बक्सा एक परिवार के निर्माणाधीन घर पर पहुंचाया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम आसमी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को परिवार को बक्से के साथ एक पत्र दिया गया, जिसमें उनसे 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है। परिवार में चार सदस्य हैं। आसमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कल रात शव इस स्थान (निर्माणाधीन मकान) पर पहुंचा।’’
लाश की होम डिलीवरी!
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की विस्तृत जानकारी के लिए जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह 'बक्सा' ऑटोरिक्शा में एस. तुलसी के निर्माणाधीन घर पर पहुंचाया गया। बक्सा गुरुवार रात परिवार के निर्माणाधीन घर पर पहुंचा दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने कहा कि यह बक्सा चार लोगों के परिवार को एक पत्र के साथ दिया गया, जिसमें उनसे 1.35 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग की गई थी। अस्मि ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''पिछली रात शव इस स्थान (निर्माणाधीन घर) में पहुंचा।'' उन्होंने कहा कि पुलिस अधिक जानकारी हासिल करने के लिए मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बॉक्स को एक ऑटोरिक्शा में उंडी मंडल के येंदागंडी गांव में सागी तुलसी के निर्माणाधीन घर पर पहुंचाया गया था। संयोग से, तुलसी का पति 10 साल से अधिक पहले लापता हो गया और कभी घर नहीं लौटा, जिससे उसे अपने माता-पिता के साथ रहने के लिए प्रेरित किया गया, अस्मि ने कहा कि तुलसी अपने माता-पिता के साथ तब तक रही जब तक कि उसकी छोटी बहन नहीं आ गई और बाद में वह किराए के मकान में रहने लगी।
Updated 14:46 IST, December 20th 2024