sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:18 IST, January 13th 2025

हिमाचल प्रदेश: मनाली में पर्यटक की मौत के बाद पैराग्लाइडिंग स्थल बंद

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के 32 वर्षीय पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान हुई मौत के छह दिन बाद यहां पैराग्लाइडिंग स्थल को बंद कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Best paragliding spots
paragliding | Image: Unsplash

हिमाचल प्रदेश के पर्यटन अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के 32 वर्षीय पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान हुए हादसे में मौत के छह दिन बाद सोमवार को यहां रायसन में नागा बाग पैराग्लाइडिंग स्थल को बंद कर दिया।

यह निर्णय प्रारंभिक जांच में साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग के संचालक की ओर से लापरवाही सामने आने के बाद लिया गया।

मनाली से लगभग 20 किलोमीटर दूर रायसन में सात जनवरी को पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक तेज हवा के झोंके आने से रेड्डी 30 फुट गहरे खड्ड में गिर गया और बाद में जख्मों की वजह से उसकी मौत हो गई।

उपनिदेशक पर्यटन चिरंगी लाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जांच में पता चला कि उड़ान पर्यटन विभाग द्वारा चिन्हित स्थल से नहीं बल्कि 50-100 मीटर दूर से भरी गई थी, जो अवैध था।

उन्होंने बताया कि संचालक का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है और क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

अपडेटेड 21:18 IST, January 13th 2025