sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:50 IST, August 30th 2024

'मेरे घर के ऊपर से ड्रोन गुजरा', फोन टैपिंग के बाद जासूसी करवा रही सुक्खू सरकार-जयराम ठाकुर का दावा

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ड्रोन के जरिए उनके आवास की जासूसी कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur
जयराम ठाकुर ने ड्रोन से जासूसी के आरोप लगाए। | Image: Facebook

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेताओं की जासूसी का मामला जोर शोर से उठा है। पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ड्रोन के जरिए उनके आवास की जासूसी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि फोन पहले से ही टैप किए जा रहे हैं और अब निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

जयराम ठाकुर ने दावा किया, 'एक ड्रोन ने मेरे घर की खिड़कियों तक पहुंच गया। ये पिछले कुछ हफ्तों से हो रहा है। ताजा घटना आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई।' बीजेपी नेता ने कहा, 'आज जब मैं विधानसभा के लिए निकल रहा था तो मैंने अपने घर के ऊपर एक ड्रोन देखा। यह सरकार निजता का उल्लंघन कर रही है। सीएम को इस पर जवाब देना चाहिए था, लेकिन वो इस पर चुप थे।'

हिमाचल विधानसभा में उठा जासूसी का मुद्दा

हिमाचल विधानसभा में भी जासूसी का मुद्दा उठा है। बड़सर से बीजेपी के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सदन में मुद्दे को उठाया। बाद में इसको लेकर खूब हंगामा हुआ। जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सभी विपक्षी नेता नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में पहुंच गए। नारेबाजी के बीच विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।

CM सुक्खू ने आरोपों को खारिज किया

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है। सुक्खू ने जयराम ठाकुर के बयान पर कहा, 'हमने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है वो GI मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा है, हम उनकी जासूसी क्यों करेंगे, वो पूर्व मुख्यमंत्री हैं, फिर भी अगर उन्होंने ये कहा है तो मैं पता लगाऊंगा। लेकिन हर छोटे मुद्दे पर सनसनी फैलाना और सदन से वॉकआउट करना ठीक नहीं है।' मुख्यमंत्री सुक्खू ने जयराम ठाकुर को भी सलाह दी कि वो अपना आपा न खोएं, क्योंकि ये किसी के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

CM के बयान पर विपक्ष ने आपत्ति जताई

विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जवाब पर कड़ी आपत्ति जताई। जयराम ठाकुर ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने जिस गैर जिम्मेदाराना ढंग से जवाब दिया वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारा मानना है कि सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और ड्रोन से जानबूझकर निगरानी की जा रही है। जब बार-बार वे इस मुद्दे को हल्के में ले रहे थे तो इसी बात को लेकर हमने सदन से वॉकआउट किया। हमारे मुद्दों पर वे जवाब नहीं देते।'

यह भी पढ़ें: 'झारखंड के सीएम  जासूस निकले',चंपई के जेएमएम छोड़ने के बाद बीजेपी का बड़ा दावा

अपडेटेड 15:50 IST, August 30th 2024