sb.scorecardresearch

Published 16:53 IST, July 26th 2024

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री की आई प्रतिक्रिया, कहा- पहचान छुपाना गलत है...

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा अपनी पहचान बताना गलत नहीं है, पहचान को छुपाना गलत है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

Kanwad yatra: कांवड मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों और दुकानदारों को नाम बताने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद से देश में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई है उसे विषय पर ज्यादा कुछ ना कहते हुए हम कहेंगे कि सबको कोर्ट की आज्ञा का पालन करना चाहिए, परंतु अपनी पहचान बताना गलत नहीं है, पहचान को छुपाना गलत है।

हमारा दर सभी के लिए खुला है- बागेश्वर धाम

बागेश्वर धाम में राजनेताओं की एंट्री के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारा दर खुला है खुला ही रहेगा तुम्हारे लिए, हमारा दरवाजा किसी भी पार्टी के लिए बंद नहीं है, क्योंकि साधु किसी पार्टी का नहीं होता है, हनुमान जी किसी एक के नहीं है, वह सभी के हैं। जो उन्हें मानेगा वह जय सियाराम। क्योंकि यह देश राम का है यहां रहने वाले लोग राम के हैं। अगर बिना कैमरा के आप इस्लाम को मानने वालों से भी पूछेंगे तो उनके दिल की धड़कन से भी आपको राम सुनाई देंगे।

राम के देश में रहकर राम की चर्चा नहीं तो फिर किसकी करेंगे- धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि राम के देश में रहकर कि अगर हम राम की चर्चा नहीं करेंगे तो क्या रावण की करेंगे? हनुमान जी का एक काम बहुत अच्छा है कि अगर राम के सपोर्टर हैं तो वह आपकी रक्षा करेंगे अगर आप रावण के पक्षधर रहेंगे तो जैसे वह लंका में आग लगाए थे वैसे ही वह तुम्हारी जिंदगी में आग लगा देंगे। इसीलिए सभी राजनेताओं से कहना है राजनीति और पार्टी अलग जगह है लेकिन गुरु होने के नाते हम सभी से प्रार्थना करना चाहेंगे जब भी राष्ट्र की चर्चा हो, जब भी दुनिया के दुश्मनों से लड़ने की चर्चा आए, जब भी भारत के युवाओं की चर्चा आए हम सबको एक साथ आना चाहिए।

भारत में शिक्षा मुफ्त और भारत भिक्षा मुक्त होना चाहिए- धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि भारत में शिक्षा मुफ्त और भारत भिक्षा मुक्त होना चाहिए। हमसे एक पत्रकार ने पूछा कि आपके पास भीड़ क्यों है, हमने पत्रकार को जवाब दिया कि जिस देश में डॉक्टर लापरवाह है और दवाइयां महंगी होती हैं उसे देश में भभूत का चमत्कार चलता है।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा के बाद अग्निवीरों के लिए धामी सरकार का बड़ा ऐलान, उत्तराखंड सरकार नौकरी में देगी आरक्षण

Updated 16:53 IST, July 26th 2024