Published 15:33 IST, November 29th 2024
अगले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य केरल में भारी बारिश का अनुमान
IMD ने आगामी दिनों में उत्तर और मध्य केरल में भारी वर्षा का अनुमान जताया है तथा एक दिसंबर को सात जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
IMD Issues Red Alert In Some Districts Of Kerala | Image:
PTI
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगामी दिनों में उत्तर और मध्य केरल में भारी वर्षा का अनुमान जताया है तथा एक दिसंबर को सात जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। जिन जिलों के लिए एक दिसंबर को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है उनमें एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड शामिल हैं।
दो दिसंबर को छह जिलों पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इसके अलावा, उसी दिन आठ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
‘ऑरेंज अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी वर्षा जबकि ‘येलो अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी वर्षा को दर्शाता है।
Updated 15:33 IST, November 29th 2024