Published 08:01 IST, July 8th 2024
सड़कें बनीं दरिया, रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, लोकल की थमी रफ्तार; मुंबई में आफत की बारिश से त्राहिमाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। सड़कों पर भारी जलभराव है तो रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया है। बारिश से हर तरफ त्राहिमाम है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश अब मुसीबत बन गई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार देर रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर जमकर जलभराव हो गया है। जिसक चलते यातायात प्रभावित हो गया। वहीं, शहर की लाइफ-लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा भी बारिश के बाद प्रभावित हो गई है।
मुंबई में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी लोगों के लिए समस्या और बढ़ानी वाली है। IMD ने 8 जुलाई के लिए मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
लगातार हो रही बारिश के बाद सेंट्रल लाइन पर ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। महाराष्ट्र में कल्याण और कसारा स्टेशन के मध्य भारी बारिश के चलते जलभराव के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, कुछ ट्रेन के समय में बदलाव और कुछ ट्रेन के यात्रा मार्ग को छोटा कर दिया गया है।
बारिश के कारण ट्रेन की पटरियों पर जलभराव
बारिश के कारण ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया है। रेल पटरी को साफ करने और खंड पर यातायात बहाल करने के लिए ‘टॉवर वैगन’ और अन्य मशीनों को काम पर लगाया गया। कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
आज रद्द रहेगी ये ट्रेन सेवा
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुंबई मध्य रेलवे ने कई रूटों पर लोकल ट्रेन सेवा को रद्द कर दिया है। बाढ़ के कारण रेल पटरी के तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
महाराष्ट्र: मुंबई डिविजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के कारण आज निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी:
1) 12110 (MMR-CSMT)
2) 11010 (PUNE-CSMT)
3) 12124 (PUNE CSMT DECCAN)
4) 11007 (PUNE-CSMT DECCAN)
5) 12127 (CSMT-PUNE INTERCITY EXP)
सड़कें बनी समुद्र
भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। गाड़ियां जाम मं घंटों फंस रही है। लोगों को अपने दफ्तर से घर जाने के भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं, बारिश के बाद मध्य रेलवे के मुताबिक, कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करके कल्याण-लोनावाला-पुणे-मिराज-लोंडा-मडगांव के रास्ते रवाना किया गया।
Updated 08:46 IST, July 8th 2024