sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:56 IST, January 10th 2025

वकीलों की हड़ताल के चलते राहुल गांधी मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 22 जनवरी को

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी से संबंधित मानहानि मामले की शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन वकीलों की हड़ताल के चलते यह टल गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: PTI file photo

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी से संबंधित मानहानि मामले की शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते यह टल गई है। वादी विजय मिश्र के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सांसद-विधायक के लिए विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तिथि नियत की है।

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि का परिवाद सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए)अदालत में दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी जिससे वह आहत हुए थे।

अदालत में पांच साल तक लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन न्यायाधीश ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था। तब फरवरी 2024 को राहुल गांधी अदालत में पेश हुए थे। पिछले साल 26 जुलाई को राहुल गांधी का बयान दर्ज हुआ था। विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी थी।

अदालत में हाजिर होकर राहुल गांधी ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है। इसके बाद अदालत ने वादी को साक्ष्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। बीते वर्ष 16 दिसंबर को मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन विशेष न्यायधीश के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई टल गई थी। इसी तरह दो जनवरी को भी जिरह पूरी नहीं होने पर अदालत ने 10 जनवरी की तारीख नियत की थी।

अपडेटेड 16:56 IST, January 10th 2025