sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:06 IST, January 17th 2025

ED मामले में केजरीवाल की नियमित जमानत पर टली सुनवाई, दिल्ली हाईकोर्ट ने 17 मार्च को दी अगली तारीख

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में ED पर आरोप लगाया है कि 'सियासी प्रोपेगैंडा' के लिए वो आबकारी मामले में उनकी जमानत का विरोध कर रही है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: PTI

अखिलेश राय

Arvind Kejriwal: ED मामले में दिल्ली हाई कोर्ट मे लंबित अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत के मामले में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में ED पर आरोप लगाया है कि 'सियासी प्रोपेगैंडा' के लिए वो आबकारी मामले में उनकी जमानत का विरोध कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने दलील दी कि ED चाहती है कि यह मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव के दरमियान कोर्ट में पेंडिंग रहे ताकि इसके आधार पर सियासी लाभ हासिल किया जा सके। अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील विक्रम चौधरी ने यह दलील दिल्ली हाई कोर्ट में ED की याचिका पर सुनवाई के दौरान दी। ED ने निचली अदालत की ओर पिछले साल जून में मिली जमानत को दिल्ली HC में चुनौती दी हुई है।

ED के आग्रह का केजरीवाल के वकील ने किया विरोध

शुक्रवार को जब ED की ओर से सुनवाई टालने का आग्रह किया गया तो अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने इसका विरोध किया। वकील ने दलील दी कि सातवीं बार ED की ओर से सुनवाई टालने के आग्रह किया जा रहा है। जब ED इस केस के बाकी आरोपियों की जमानत के खिलाफ अर्जी को वापस ले रही है तो केजरीवाल के केस में ऐसा क्यों नहीं कर रही है। ED को इस अर्जी को वापस लेना चाहिए। कुछ देर दलील सुनने के बाद दिल्ली HC ने सुनवाई 17 मार्च के लिए टाल दी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ठोस कचरे के निपटारे को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एमसीडी और केंद्र को लगाई फटकार, कहा- गंभीरता नहीं दिखाई तो...

अपडेटेड 20:06 IST, January 17th 2025