sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:26 IST, July 6th 2024

Hathras Stampede: 'सत्संग में भगदड़ कैसे मची?'...हाथरस कांड के आरोपी देव प्रकाश से पूछे गए 24 सवाल

Hathras News: हाथरस केस में पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर हकीकत उजागर करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Hathras Stampede Horror accused dev prakash madhukar
Hathras Stampede Horror accused dev prakash madhukar | Image: R Bharat

Hathras Stampede Horror: हाथरस हादसे के गुनहगारों की धरपकड़ जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गठित न्यायिक आयोग की जांच शुरू है, तो पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर समेत कई आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस ने मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस घटना की हकीकत उजागर करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ की है।

हाथरस कांड में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम पुलिस ने पिछले दिनों घोषित किया। उसकी तलाश करते हुए पुलिस नजफगढ़-उत्तम नगर के बीच मौजूद एक अस्पताल में पहुंची थी, जहां देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर किया। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर से पूछताछ भी की और घटना को लेकर कई सवाल पूछे। पुलिस सूत्रों के हवाले से मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर से पूछे गए सवालों की एक लंबी फेहरिस्त सामने आई है। पुलिस ने कौन-कौन से सवाल मुख्य आरोपी से पूछे...

देव प्रकाश मधुकर से पूछे गए 24 सवाल

सवाल-1: बाबा के संपर्क में कब से हो।

सवाल-2: अब तक कहां-कहां सत्संग करवाए हो।

सवाल-3: एक सत्संग करवाने का कितना बजट होता है और कितना चंदा आ जाता है?

सवाल-4: इस सत्संग में तुम्हें कितने लोगों के आने का अनुमान था और इसे संख्या को क्या तुमने बाबा को बताया था या नहीं?

सवाल-5: तुम्हारे हिसाब से सत्संग में कितने लोग पहुंचे थे?

सवाल-6: इस बार सत्संग में चंदा कितना आया और क्या बाबा को इसकी जानकारी दी गई थी?

सवाल-7: चंदे का हिसाब किताब कौन रखता है?

सवाल-8: सत्संग में भगदड़ कैसे मची?

सवाल-9: क्या सत्संग खत्म होने के बाद सेवादारों ने भीड़ पर लाठियां चलाई थीं?

सवाल-10: हादसे के समय तुम कहां पर थे?

सवाल-11: सत्संग में तुम्हारी तरफ से सुरक्षा में कितने लोगों को लगाया गया था?

सवाल-12: सत्संग में क्या तुम्हारे हिसाब से असामाजिक तत्व थे और थे तो क्या तुमने उन्हें देखा था?

सवाल-13: क्या तुम्हें भगदड़ के पीछे कोई साजिश दिखती है?

सवाल-14: क्या किसी राजनैतिक दल से भी तुम्हारा वास्ता था?

सवाल-15: क्या किसी राजनैतिक दल के नेताओं के संपर्क में बाबा था? और था किस नेता का बाबा के दर पर ज्यादा आना जाना था?

सवाल-16: क्या तुम्हारे सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मुक्की की थी?

सवाल-17: सत्संग खत्म होने के बाद मची भगदड़ की जानकारी तुमने नारायण हरि को कब दी और दी तो बाबा ने तुमसे क्या कहा?

सवाल-18: नारायण हरि भागने के बाद कहा गया? कहां छिपा और अभी कहां है?

सवाल-19: हादसे के बाद बाबा और तुम्हारे बीच कितनी बार बात हुई है?

सवाल- 20: अपनी फरारी के दरम्यान तुम कहां-कहां छिपे और किससे-किससे मिले?

सवाल-21: तुमने दिल्ली में कहां और किसके यहां शरण लिया किस किस से बात हुई?

सवाल-22: तुम्हें हार्ट की बीमारी कब से हैं, उसका डिटेल्स दिखाओ?

सवाल- 23: तुम्हारे साथ फरारी में और कौन साथ था और अब कहां है?

सवाल-24: तुम्हारे अलावा अन्य आयोजकों की क्या भूमिका रहती है, आयोजन या सत्संग के समय?

देव प्रकाश मधुकर की कोर्ट में होगी पेशी

फिलहाल मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को मेडिकल के लिए हाथरस के अस्पताल ले जाया गया है और उसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। हाथरस घटना में 121 लोगों की जान गई है। 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में सूरजपाल उर्फ नारायण हरि बाबा का सत्संग था, जिसमें देव प्रकाश मधुकर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक थे। घटना के बाद से ही देव प्रकाश मधुकर फरार था। उसके परिवार के लोग भी लापता थे। फिलहाल देव प्रकाश मधुकर पुलिस की गिरफ्त में है, जिससे अब जल्द कुछ बड़े खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने लिखी 'बिहार पार्ट2' पटकथा,मांझी की तरह चंपई का बढ़ेगा कद?

अपडेटेड 15:26 IST, July 6th 2024