sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 22:41 IST, July 3rd 2024

हाथरस मामले में बड़ा अपडेट, न्यायिक जांच के लिए आयोग गठित; 2 माह के अंदर देनी होगी रिपोर्ट

Hathras: हाथरस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। न्यायिक जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया गया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Over 100 Killed in Stampede at 'Satsang' in UP's Hathras, Who's Responsible?
Over 100 Killed in Stampede at 'Satsang' in UP's Hathras | Image: Republic
Advertisement

Hathras: हाथरस मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। न्यायिक जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया गया है। इससे पहले हादसे के करीब 24 घंटे बाद बाबा ने श्रद्धालुओं की मौत पर संवेदना व्यक्त की। नारायण साकार हरि ने एक चिठ्ठी जारी की जिसमें लिखा कि मैं हादसे में मारे गए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

आपको बता दें कि 2 जुलाई, मंगलवार को बाबा 'भोले बाबा' को सुनने के लिए लाखों भक्त सिकंदराराऊ तहसील के फुलराई गांव में एकत्र हुए थे। जैसे ही प्रार्थना सभा (सत्संग) समाप्त हुई और भक्त जाने लगे, भगदड़ मच गई। यह घटना देश में सबसे भीषण भीड़ हिंसा में से एक साबित हुई, जिसमें 121 से अधिक लोगों की जान चली गई और 250 अन्य घायल हो गए।

आयोग में ये सदस्य शामिल

न्यायिक जांच के लिए जिस आयोग का गठन किया गया है, उसमें रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव, रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव, रिटार्यड आईपीएस भवेश कुमार शामिल हैं। वहीं, रिटायर्ड हाई कोर्ट जज बृजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष नामित किए गए हैं।

इन पॉइंट्स पर होगी जांच

- कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा प्रवत्त अनुमति एवं उसमें उल्लिखित शर्तों के अनुपालन की जांच करना।

- यह घटना कोई दुर्घटना है अथवा कोई षडयंत्र या अन्य कोई सुनियोजित आपराधिक घटना की सम्भावना के पहलुओं की जांच करना।

- जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए गए प्रबन्ध एवं उनसे सम्बन्धित अन्य पहलुओं की जांच करना।

- उन कारणों एवं परिस्थितियों का अभिनिश्चय करना जिसके कारण उक्त घटना घटित हुई।

- भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के संबंध में सुझाव देना।

ये भी पढ़ेंः पटना में बाइक सवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 लोगों को लगी गोली, एक गंभीर

22:01 IST, July 3rd 2024