Published 22:57 IST, December 28th 2024
हरियाणा सरकार शहीद सैनिकों और CAPF कर्मियों के परिजनों को एक करोड़ रुपये देगी
हरियाणा सरकार अपना दायित्व निभाने के दौरान शहीद होने वाले राज्य के सैन्यकर्मियों और सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) कर्मियों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। मंत्रिमंडल ने संशोधित मुआवजे को मंजूरी दे दी है।
हरियाणा सरकार अपना दायित्व निभाने के दौरान शहीद होने वाले राज्य के सैन्यकर्मियों और सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) कर्मियों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी। मंत्रिमंडल ने संशोधित मुआवजे को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि हरियाणा मंत्रिमंडल की शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई और इसमें पूर्व की 50 लाख रुपये की राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
अनुग्रह राशि सशस्त्र सेना कार्मिकों (सेना, नौसेना और वायु सेना) के परिवार के सदस्यों या निकटतम संबंधियों को दिया जाता है। बयान में कहा गया है कि प्राकृतिक आपदाओं, चुनाव, बचाव कार्यों आदि में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में भी सीएपीएफ कर्मियों को मुआवजा राशि दी जाएगी। बयान में कहा गया है कि प्राकृतिक आपदाओं, चुनाव, बचाव कार्यों आदि में ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने की स्थिति में भी सीएपीएफ कर्मियों को मुआवजा राशि दी जाएगी।
Updated 22:57 IST, December 28th 2024