sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:03 IST, April 23rd 2024

Delhi Traffic Advisory: हनुमान जंयती आज, घर से निकले से पहले पढ़ लें ये खबर, जाम से बच जाएंगे

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हनुमान जयंती पर एडवायजरी जारी की है। जिसके बाद बाबा खड़क सिंह मार्ग और कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल पर वाहनों की पार्किंग पर रोक रहेगी।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
hanuman jayanti traffic advisory
हनुमान जयंती पर ट्रैफिक एडवायजरी | Image: x/social media

Hanuman jayanti Advisory:  हनुमान जयंती को ध्यान में रख ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है। खासकर हनुमान मंदिर वाले इलाकों में भीड़ को ध्यान में रख कुछ प्वाइंट्स में समझाया है कि कहां जाने से बचें और किस राह पर निकल अपने गंतव्य तक पहुंचे। और ताकीद भी की है कि इस नियम का पालन न करने पर वाहनों को टो करके भी ले जाया जा सकता है।

खासकर दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग के आसपास के इलाकों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की गई। काली बाड़ी मार्ग पर स्थित ट्रैफिक पिट में ले जाया जाएगा। दरअसल, बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 50,000 से 60,000 भक्त जुट सकते हैं। दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें 7 रथ और बैंड पार्टियों सहित 1,000-1,500 व्यक्ति भाग लेंगे, इससे आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है।

भूल कर भी न पकड़ें ये मार्ग

बाबा खड़क सिंह मार्ग या इसके आसपास के इलाकों में आने-जाने वाले लोगों को कुछ मार्गों से बचने की हिदायत दी गई है। एडवायजरी बताती है कि जुलूस के घंटों के दौरान यानि दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक जीपीओ चौराहे से कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल तक शामिल है। असुविधा को कम करने और वाहनों की बिना किसी परेशानी के आवाजाही बनाए रखने के लिए, ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को अपना सहयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, अशोक रोड और जनपथ जैसी कुछ सड़कों से बचने की सलाह दी है। साथ ही यात्रियों को डायवर्जन प्वाइंट्स का ध्यान रखने की ताकीद भी की है।

इन मार्गों से बचें

  • गोल चक्कर जीपीओ से आउटर सीसी, बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • बाहरी सीसी कनॉट प्लेस
  • पंचकुइयां रोड
  • मंदिर मार्ग
  • काली बाड़ी मार्ग 
  • अशोका रोड
  • जनपथ

डायवर्जन प्वाइंट(आवश्यकतानुसार)

  • बाहरी सीसी बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • गोल चक्कर जीपीओ
  • गोल चक्कर पटेल चौक
  • गोल चक्कर विंडसर प्लेस

एडवाइजरी में आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों की ओर जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त समय रखते हुए सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें- 'शहजादे वोट बैंक के लिए आस्था और भक्ति को कर रहे खारिज', अमरोहा में बोले PM

अपडेटेड 08:03 IST, April 23rd 2024