sb.scorecardresearch

Published 12:51 IST, December 17th 2024

शराब की अवैध बिक्री में लगे लोगों ने गुरुग्राम के एक रेस्तरां पर हमला किया, आग लगाई

हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना चौक के निकट पुराने जेल परिसर में स्थित एक रेस्तरां पर करीब दो दर्जन लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Fire
बदमाशों ने आग लगाई | Image: x

हरियाणा के गुरुग्राम में सोहना चौक के निकट पुराने जेल परिसर में स्थित एक रेस्तरां पर करीब दो दर्जन लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। समूह ने कथित तौर पर रेस्तरां संचालक सहित तीन लोगों पर हमला किया और वहां खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस स्थान पर हमला किया गया वहां रेस्तरां के सामने खुलेआम शराब पीने और बेचने वालों का जमावड़ा रहता है, जिस पर रेस्तरां संचालक ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि वे लोग सोमवार को फिर आए और रेस्तरां में खड़े कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा दिनदहाड़े एक कार में आग लगा दी।

अधिकारियों ने बताया कि जब तक दमकल कर्मी पहुंचे तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। यह घटना इस्लामपुर गांव के मूल निवासी हरीश शर्मा द्वारा संचालित रेस्तरां ‘जेल की रोटी बोटी’ में हुई। रविवार रात हरीश, उसका भाई अरुण और एक दोस्त मोहित रेस्तरां में थे कि तभी रात करीब 11 बजे दो दर्जन से ज्यादा लोग हथियारों से लैस होकर वहां आए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शर्मा के सिर पर बोतल से वार किया गया और अरुण पर चाकू से हमला किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावरों ने तीन ऑटो रिक्शा और दो बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा भाग गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:51 IST, December 17th 2024