Published 22:51 IST, December 21st 2024
गुरुग्राम: छात्र ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल भेजा
गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 18 दिसंबर को सेक्टर 65 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल के अधिकृत व्यक्ति से शिकायत प्राप्त हुई थी।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक निजी स्कूल के 12 वर्षीय छात्र ने कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कराने के प्रयास के तहत कथित तौर पर संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध (दक्षिण) थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और छात्र की पहचान कर ली गई है।
गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 18 दिसंबर को सेक्टर 65 स्थित श्रीराम मिलेनियम स्कूल के अधिकृत व्यक्ति से शिकायत प्राप्त हुई थी कि स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। थाना प्रभारी (एसएचओ) नवीन कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि यह ई-मेल 12 वर्षीय लड़के ने भेजा था।
एसएचओ के मुताबिक, पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि वह उसी स्कूल का छात्र है और उसने कक्षाओं को ऑनलाइन स्थानांतरित कराने के इरादे से ई-मेल भेजा था।
प्रवक्ता के मुताबिक, “उसने कहा कि उसने अपने कृत्य की गंभीरता को समझे बिना गलती से मेल भेज दिया था। छात्र जांच में सहयोग कर रहा है और जांच जारी रही है।”
Updated 22:51 IST, December 21st 2024